Punjab News: ड्रग्स मामले में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पंजाब की सियासत गरम हो गई है. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह (Sukhbir Singh Badal) बादल ने अपनी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया का बचाव किया है. सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया है कि बिक्रम मजीठिया को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश हो रही है.


बादल ने कहा कि जो लोग अपने पद का दुरुपयोग कर कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उन्हें कानूनी नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिअद, मजीठिया के विरुद्ध गलत मामला दर्ज करने की चुनौती को स्वीकार करती है. 


मजीठिया सुखबीर सिंह बादल के रिश्तेदार हैं और पंजाब में मादक पदार्थ रोधी कार्यबल के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह सिद्धू की स्थिति रिपोर्ट के आधार पर बिक्रम मजीठिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला 2018 में अदालत में दर्ज किया गया था.


लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है अकाली दल


शिरोमणि अकाली दल का कहना है कि वह अदालत में इस लड़ाई को लड़ने को तैयार है. बादल ने कहा, ''जो भी शिअद में शामिल होता है वह दमन का सामना करने और उसे हराने के लिए तैयार है. हम इन गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं. इन्होंने झूठ बोलकर और अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग कर अपनी कयामत को दावत दी है. शिअद अदालत में और जनता की अदालत में उनसे लड़ेगी.''


बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार पर ड्रग्स मामले में कार्रवाई करने का दबाव बन रहा था. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातार चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ ड्रग्स मामले को लेकर मोर्चा बुलंद किए हुए थे.


Navjot Singh Sidhu ने उठाया 2015 के गोलीकांड का मुद्दा, पीड़ित परिवारों को नौकरी देने की मांग की