Punjab News: शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को यहां जीरो लाइन के पास से पार्टी की 'पंजाब बचाओ यात्रा' की शुरुआत की. साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा को फिर से खोलने का आह्वान किया. उन्होंने भारतीय क्षेत्र में कंटीले तारों की बाड़ से परे जमीन वाले किसानों के लिए मुआवजे में वृद्धि की मांग भी की. 


इससे पहले, एसएडी प्रमुख और पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने गुरुवार को अटारी से औपचारिक रूप से शुरू हुई पार्टी की 'पंजाब बचाओ यात्रा' की सफलता के लिए श्री अकाल तख्त साहिब पर प्रार्थना की. पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलजार सिंह राणिके, बिक्रम सिंह मजीठिया और अनिल जोशी सैकड़ों पैदल युवाओं के साथ काफिले में सबसे आगे एसएडी अध्यक्ष के साथ थे. अटारी से राजा सांसी तक पूरे रास्ते में सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ युवाओं की भीड़ यात्रा में शामिल हुई. सुखबीर सिंह बादल ने जीरो पॉइंट के पास सीमावर्ती किसानों के साथ भी विस्तृत चर्चा की. इस दौरान किसानों ने खुलासा किया कि वाघा में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) बंद होने के कारण हजारों लोगों ने अपनी आजीविका खो दी है. 


‘मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग’
किसानों ने यह भी कहा कि उन्हें पिछले दो वर्षों से कंटीले तार की बाड़ के पार की भूमि के लिए 12 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष का मुआवजा नहीं मिला है. किसानों ने बाड़ को जीरो लाइन के करीब ले जाने का आह्वान करते हुए कहा कि उनकी उपज की देखभाल पर प्रतिबंध से उन्हें नुकसान हो रहा है. किसानों ने यह भी मांग की कि कांटेदार बाड़ के पार स्थित सभी 21,600 एकड़ भूमि के लिए सीमावर्ती किसानों के लिए मुआवजा बढ़ाकर 35 हजार रुपये प्रति एकड़ किया जाए. किसानों ने शिकायत की कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल द्वारा शुरू किए गए सरकारी अस्पताल में अब तक इलाज शुरू नहीं हुआ है.


‘अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर व्यापार फिर से शुरू करने के लिए करेंगे प्रयास’
यह कहते हुए कि एसएडी हमेशा किसानों के साथ है सुखबीर बादल ने कहा कि हम सीमा पार भूमि जोतने में हुए नुकसान के कारण मिलने वाले मुआवजे में वृद्धि सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर व्यापार फिर से शुरू करने की सुविधा के लिए भी प्रयास करेगी, जिसमें पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को फिर से जीवंत करने की क्षमता है. 


यह भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा में गरीबों को मिलेगा आशियाना, खट्टर सरकार ने बनाई योजना, जानें- पूरी डिटेल्स