SAD MLA Manpreet Singh Ayali: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के विधायक मनप्रीत सिंह अयाली (Manpreet Singh Ayali) ने सोमवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं किया. राष्ट्रपति चुनाव में वोट ने करने को लेकर उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में शिअद विधायक ने वोट न करने की वजह भी बताई है. मनप्रीत सिंह अयाली पंजाब विधानसभा में पार्टी के विधायक दल के नेता भी हैं और वह सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहे.


शिअद विधायक मनप्रीत सिंह अयाली ने शेयर किए गए इस वीडियो में कहा कि वह इस चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू या यशवंत सिन्हा को वोट नहीं देंगे. वह कांग्रेस उम्मीदवार को वोट नहीं दे सकते क्योंकि वे 1984 के सिख नरसंहार के लिए जिम्मेदार है. ऑपरेशन ब्लूस्टार और सिखों के अधिकारों का उल्लंघन हैं. शिअद विधायक ने कहा कि मुझे पंजाब के मुद्दों को सुलझाने के लिए कांग्रेस में कोई भरोसा नहीं है. अयाली ने कहा कि वह अपने दम पर चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं और मुर्मू को समर्थन देने का फैसला करने से पहले पार्टी नेतृत्व ने उनसे सलाह नहीं ली.



Punjab News: सीएम मान ने विकास कार्यों के लिए बनाया खास प्लान, मंत्रियों को बांटे जिले, जानें- किसे मिली कहां कि जिम्मेदारी


सिखों और पंजाबियों के मुद्दों की अनदेखी की गई


हालांकि विधायक मनप्रीत सिंह अयाली ने कहा कि उन्हें मुर्मू की उम्मीदवारी का कोई विरोध नहीं है. लेकिन जब पार्टी ने बीजेपी उम्मीदवार को वोट देने का फैसला किया तो मुझसे सलाह नहीं ली गई. यहां तक कि सिख समुदाय से भी सलाह नहीं ली गई. मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोग आज के चुनाव में मतदान से दूर रहना चाहते हैं, इसका वजह यह है कि केंद्र की बीजेपी और कांग्रेस दोनों सरकारों ने सिखों और पंजाबियों के मुद्दों की अनदेखी की है. अयाली ने कहा हां मैं अपने पंजाब और सिखों की खातिर अपनी पार्टी के खिलाफ गया हूं.


Punjab Weekly Weather Forecast: पंजाब में इस हफ्ते होगी झमाझम बरसात, गिरा तापमान और उमस भरी गर्मी से मिली राहत