Sakshee Malikkh on Brij Bhushan: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण सिंह को उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनाए जाने पर रेसलर साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने तंज कसा है. साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर हमला बोलते हुए कहा कि देशवासियों को देखना चाहिए कि कैसे गैर कानूनी और सस्पेंडेड रेसलिंग फेडरेशन से मान्यता दिलाकर यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर अपने बेटे करण भूषण को बैठा दिया. 


साक्षी मलिक ने कहा कि बृजभूषण देश की सरकार और जनता को ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके ऊपर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है. उन्होंने बृजभूषण और संजय सिंह पर कार्रवाई की भी मांग की है.


साक्षी मलिक का बृजभूषण पर हमला


पहलवान साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- ''बहन बेटियों के शोषण का आरोपी बृजभूषण मीडिया के सामने कहता था कि मैंने संन्यास ले लिया है. यह देखो देशवासियों, गैर कानूनी तथा सस्पेंडेड रेसलिंग फेडरेशन के द्वारा मान्यता दिला कर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद पर अपने बेटे करण भूषण को बैठा दिया. बृजभूषण देश की सरकार एवं जनता को ये बता रहा है कि इस देश में मेरे ऊपर लगाम कसने वाला कोई नहीं है. सरकार से निवेदन है कि बृजभूषण और संजय सिंह पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें''






करण भूषण सिंह यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के गोंडा में रविवार (11 फरवरी) को भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह बबलू की ओर से एजीएम की मीटिंग बुलाई गई थी. इस दौरान यूपी कुश्ती संघ को लेकर के अध्यक्ष समेत कई पदों पर चुनाव कराए गए थे. भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह (Karan Bhushan Singh) को उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया. जबकि सुरेश चंद्र उपाध्याय को महासचिव पद के लिए चुना गया.


ये भी पढ़ें: UP Politics: 'राज्यसभा में सपा ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा, लेकिन वोट पूरा का पूरा चाहिए'- RLD