Paris Olympics 2024 Quota: विनेश फोगाट को मिली जीत तो बजरंग पुनिया बोले, 'संघर्ष का मैदान हो या खेल का मैदान..'
Vinesh Phogat News: साक्षी मलिक और गीता फोगाट ने भी पहलवान विनेश फोगाट को बधाई दी है. गीता फोगाट ने बधाई देते हुए लिखा कि आपकी जिद्द, हिम्मत ,जनून और आपके जज्बे को सलाम.
Paris Olympics 2024 quota News: एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर में पहलवान विनेश फोगाट और अंशु मलिक की सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. पहलवान विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम भार वर्ग में पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा मिला है. पहलवान अंशु मलिक ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में कोटा हासिल किया. बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक के साथ ही गीता फोगाट ने भी पहलवान विनेश फोगाट की इस जीत पर उन्हें बधाई दी है.
बजरंग पूनिया ने कहा कि संघर्ष का मैदान हो या खेल का मैदान, विनेश हमेशा जमकर लड़ती है. ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर खूब बधाई हो विनेश. उन्होंने आगे कहा कि अभी सिर्फ मैदान फतेह किया है, पूरा आसमान जीतना बाकी है.
पहलवान बजरंग पूनिया ने दी बधाई?
पहलवान बजरंग पूनिया ने भी विनेश फोगाट को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''संघर्ष का मैदान हो या खेल का मैदान, विनेश हमेशा जमकर लड़ती है. ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर खूब बधाई हो विनेश. अभी सिर्फ़ मैदान फतेह किया है, पूरा आसमान जीतना बाक़ी है. विनेश, उम्मीद है कि आप अपने संघर्ष से मैदान ही नहीं पूरा आसमां अपने नाम लिखोगी''.
संघर्ष का मैदान हो या खेल का मैदान, विनेश हमेशा जमकर लड़ती है. ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर खूब बधाई हो विनेश
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) April 20, 2024
अभी सिर्फ़ मैदान फतेह किया है, पूरा आसमान जीतना बाक़ी है. विनेश , उम्मीद है कि आप अपने संघर्ष से मैदान ही नहीं पूरा आसमाँ अपने नाम लिखोगी. ✊🏽🇮🇳 @Phogat_Vinesh pic.twitter.com/ODxsP4ZhYH
साक्षी मलिक और गीता फोगाट ने क्या कहा?
साक्षी मलिक ने बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''मेहनत रंग लाई.' इस बीच विनेश फोगाट की बहन गीता फोगाट ने भी बधाई दी है. गीता फोगाट ने भी X पर लिखा, ''पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया. इसके लिए बहुत-बहुत बधाई. बहन आपकी ज़िद्द ,हिम्मत ,जनून आपके जज्बे को सलाम. बहन-बेटियों के न्याय के लिए एक साल तक सड़कों पर बठ कर लड़ते रहना, और सीधा Olympic में जाना चाहती है उन लोगों को जवाब देने के लिए दोबारा Mat पर आना और फिर घुटने का बड़ा ऑपरेशन होना लेकिन आपने फिर भी हार नहीं मानी.''
आज बहन @Phogat_Vinesh ने Paris Olympic के लिया कोटा हासिल किया बहुत-१ बधाई हो बहन 👏🏽💪🏽🇮🇳
— geeta phogat (@geeta_phogat) April 20, 2024
बहन आपकी ज़िद्द ,हिम्मत ,जनून आपके जज्बे को सलाम 👏🏽✊🏽
बहन-बेटियों के न्याय के लिए एक साल तक सड़कों पर बठ कर लड़ते रहना, और सीधा Olympic में जाना चाहती है उन लोगों को जवाब देने के लिए दोबारा… pic.twitter.com/AU98lpClTh
गीता फोगाट ने अपनी बहन को बधाई देते हुए आगे लिखा, ''आपने 6 महीने के अंदर नेशनल में गोल्ड जीता उसके बाद Trials में जीत हासिल की और आज Paris Olympic में अपनी जगह पक्की की. आज आपने हर उस ज़ुबान को बंद कर दिया जो ट्रायल-ट्रायल करके आपके सच की लड़ाई को दबाना चाहते थे.''
बता दें कि देश की पहलवान विनेश फोगाट ने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में जारी एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में विनेश ने कजाकिस्तान की लौरा गनिक्यजी को मात देकर बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने लौरा गनिक्यजी को 10-0 से हराया. वहीं, पहलवान अंशु मलिक ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में कोटा हासिल किया.
ये भी पढ़ें: