Haryana News: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर अब पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और उनके पति सत्यव्रत कादियान ने एक बड़ा दावा किया है. साक्षी मलिक का कहना है कि उन्हें बृजभूषण के खिलाफ धरने देने के लिए बीजेपी नेता बबीता फोगाट (Babita Phogat) और तीर्थ राणा ने मोटिवेट किया था. जंतर-मंतर पर धरने की परमिशन भी इन्हीं के द्वारा दिलवाई गई थी.


साक्षी मलिक ने अपने पति के साथ द ट्रुथ टाइटल नाम से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ये सारी बातें कही गई है. साक्षी मलिक ने वीडियो में वो परमिशन लेटर भी दिखाया जिसमें उन्हें जंतर-मंतर पर धरने देने के लिए परमिशन दिलवाई गई थी. साक्षी मलिक ने अपने ट्वीटर अकाउंट से वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'वीडियो में हमने तीरथ राणा और बबीता फोगाट पर तंज कसा था. कि कैसे वे अपने स्वार्थ के लिए पहलवानों को इस्तेमाल करना चाह रहे थे और कैसे पहलवानों पर जब विपदा पड़ी तो वे जाकर सरकार की गोद में बैठ गए. हम मुसीबत में जरूर हैं, लेकिन हास्यबोध इतना कमजोर नहीं हो जाना चाहिए कि ताकतवर को काटी चुटकी पर आप हंस भी न पाएं.' आपको बता दें कि बबीता फोगाट खुद बीजेपी की नेता और तीर्थ राणा सोनीपत से बीजेपी के जिला अध्यक्ष है. 



आपको बता दें कि बीजेपी और सांसद बृजभूषण शरण सिंह की तरफ से लगातार कहा जाता रहा है कि इस धरने के पीछे हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा का हाथ है. बबीता फोगाट खुद भी पहलवानों के धरने के पीछे राजनीति की बात कहती रही है. ऐसे में अब साक्षी मलिक ये खुलासा बहुत अहम मोड ला सकता है. साक्षी मलिक ने दीपेंद्र हुड्डा के उकसाने की चर्चाओं को निराधार बताया है.


यह भी पढ़ें: Amit Shah in Haryana: शाह की रैली में 4000 पुलिसकर्मियों की तैनाती, 36 DCP, 28 IPS अधिकारी समेत ADGP भी रख रहे नजर