Wrestlers Sexual Harassment Case: बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के मामले में आरोप तय होने के बाद दिग्गज पहलवान साक्षी मलिक ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा, ''माननीय न्यायालय ने बृज भूषण सिंह के ख़िलाफ़ आरोप तय किए हैं. हम माननीय अदालत का धन्यवाद करते हैं.''
उन्होंने कहा, ''हमें कई रात गर्मी बारिश में सड़क पर सोना पड़ा, अपना अच्छा ख़ासा करियर त्यागना पड़ा, तब जाके आज न्याय की लड़ाई में कुछ कदम आगे बढ़ पाएं हैं. जिन लोगों ने प्यार और आशीर्वाद दिया उनका दिल से आभार और जिन्होंने ट्रॉलिंग और घटिया बातें की, भगवान उनका भी भला करे. भारत माता की जय.''
यह हमारे लंबे संघर्ष की ओर एक कदम है-साक्षी मलिक
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट की ओर से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय हुआ है. इस पर पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, "यह हमारे लंबे संघर्ष की ओर एक कदम है. यह लड़ाई हमारे लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए थी. मैं अदालत के फैसले का स्वागत करती हूं. पहले हमसे सबूतों की कमी के कारण पूछताछ की गई थी लेकिन अब पर्याप्त सबूत हैं, हम तब तक केस लड़ेंगे जब तक आरोपी को सजा नहीं मिल जाती.''
'उम्मीद है कुश्ती में अब कोई उत्पीड़न नहीं होगा'
साक्षी मलिक ने आगे कहा, ''ये बात भी हमें अंत तक स्वीकार्य नहीं होगी कि संजय सिंह कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बने रहेंगे क्योंकि वे बृजभूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी हैं. हमने महासंघ में यौन उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई लड़ी लेकिन उनके खिलाफ आरोप तय होने से उद्देश्य प्राप्त नहीं हुआ. हमें उम्मीद है कि कुश्ती में अब कोई उत्पीड़न नहीं होगा."
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में आरोप तय हो गए हैं. इससे पहले दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के आधार पर आरोप तय करने को लेकर अदालत ने पिछले 26 अप्रैल को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था. बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर साक्षी मलिक समेत 6 महिला पहलवानों की ओर से उत्पीड़न का आरोप लगाया था. पहलवानों ने कई दिनों तक बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें:
जेजेपी विधायक नैना चौटाला के काफिले पर हमला, पार्टी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप