Salman Khan House Fire News: मुंबई में फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के तार गुरुग्राम से भी जुड़े हैं. फायरिंग करने वाले युवकों में एक युवक विशाल उर्फ कालू भी बताया गया है. वह गुरुग्राम का रहने वाला है. घटना के कुछ समय बाद से ही विशाल के परिजनों तक गुरुग्राम, दिल्ली पुलिस पहुंच चुकी थी. परिजनों ने पुलिस द्वारा धमकी देने का आरोप भी लगाए हैं.


रात 10 बजे पुलिसआई थी घर पर 
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के तार गुरुग्राम से भी जुड़ गए हैं. बाइक सवार दोनों युवकों में से एक युवक विशाल उर्फ कालू गुरुग्राम के महावीरपुरा का रहने वाला बताया गया है. रात को ही गुरुग्राम व दिल्ली पुलिस ने उसके घर पर पहुंचकर पूछताछ की. सोमवार को विशाल उर्फ कालू की बहन बरखा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रात 10 बजे पुलिस उनके घर पर आई थी. पुलिस का व्यवहार सही नहीं था. वे धमकी दे रहे थे कि उनके सिर में गोली मारेंगे. मात्र 27 साल का विशाल चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है. 


विशाल नहीं बोलता किसी से कुछ
उसकी बहन ने बताया कि वह 27 फरवरी 2024 से घर से गायब है. उसके बाद उसे उनका कोई संपर्क नहीं हुआ. उसके गायब होने की शिकायत भी उन्होंने सेक्टर-5 पुलिस थाना में, सीएम विंडो पर दे रखी है. बरखा ने बताया कि उनके पास जो पुलिस वाले आए, उन्होंने कहा कि एसटीएफ डीएलएफ फेज-1 से आए हैं. अपना नंबर भी देकर गए हैं. बरखा के मुताबिक उसका भाई विशाल किसी से कुछ नहीं बोलता था. पूरे मोहल्ले में उसके बारे में पूछ सकते हैं. जब से महावीरपुरा में विशाल उर्फ कालू के बारे में जानकारी मिली है, क्षेत्र में उसकी की चर्चाएं हो रही हैं.


कारोबारी सचिन की हत्या में भी शामिल रहा विशाल
बताया जा रहा है कि विशाल उर्फ कालू गुरुग्राम के स्क्रैप कारोबारी सचिन की रोहतक में 29 फरवरी 2024 को एक होटल पर हत्या के मामले में भी शामिल था. रोहतक की घटना के दो दिन पूर्व 27 फरवरी को वह गुरुग्राम अपने घर पर आया था. विशाल की पहचान होने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुग्राम पुलिस से भी संपर्क किया है. रोहतक क्राइम ब्रांच ने कारोबारी सचिन की हत्या में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. 


उनसे पूछताछ में ही विशाल का नाम भी सामने आया. सचिन की हत्या के बाद से  रोहतक पुलिस को भी विशाल की तलाश है. अब विशाल की तलाश में मुंबई पुलिस भी जुट गई है. अपराध की दुनिया में एक चोरी से विशाल की शुरुआत हुई थी. इस केस में वह जेल गया था. जेल में उसकी मुलाकात राजस्थान के गैंगस्टर रोहित गोदारा से हुई और वह रोहित गोदारा के लिए अपराध की दुनिया में काम करने लगा. रोहित गोदारा स्वयं लॉरेन्स बिश्नोई के लिए काम करता है.


हिरण शिकार का मामला फिर हुआ गर्माया
बता दें कि फिल्म अभिनेता सलमान खान को मारने के लिए जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी दे रखी है. सलमान खान द्वारा हिरण का शिकार करने के समय से ही लॉरेन्स बिश्नोई द्वारा सलमान खान को धमकी दी गई थी. कई बात उनके द्वारा सलमान खान को धमकी देने संबंधी जानकारियों सामने आ चुकी हैं. काफी समय से यह मामला ठंडा पड़ा था, लेकिन रविवार की रात को मुंबई में सलमान खान के घर पर बाइक पर सवार दो युवकों द्वारा फायरिंग करने के बाद फिर से गर्मा गया है. उनके घर के बाहर हुई फायरिंग को पुलिस और जांच एजेंसियां बेहद ही गंभीरता से ले रही हैं.


ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Survey: संजय टंडन या मनीष तिवारी...चंडीगढ़ सीट पर किसे मिलेगी जीत? सर्वे में खुलासा