Sanatan Dharma: ओपी धनखड़ ने कांग्रेस को घेरा, बोले- 'सेकुलरिज्म के नाम पर केवल हिंदुओं को पीछे...'
Haryana: उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर हरियाणा बीजेपी के मुखिया ओपी धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा से रवैया रहा है कि सेकुलरिज्म के नाम पर केवल हिंदुओं को पीछे करते जाओ.
![Sanatan Dharma: ओपी धनखड़ ने कांग्रेस को घेरा, बोले- 'सेकुलरिज्म के नाम पर केवल हिंदुओं को पीछे...' Sanatan Dharma Row OP Dhankhar cornered Congress, said - 'Only Hindus are left behind in the name of secularism' Sanatan Dharma: ओपी धनखड़ ने कांग्रेस को घेरा, बोले- 'सेकुलरिज्म के नाम पर केवल हिंदुओं को पीछे...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/194c536b19a56844dc7deb9c4beb7c491694596017279743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा बीजेपी के मुखिया ओपी धनखड़ की उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस के इसी कल्चर की वजह से भारतीय संस्कृति का नुकसान हुआ है पिछले सात दशकों से वो हम सबने देखा है. राम मंदिर को लेकर कांग्रेस का क्या रवैया था वो हम सबने देखा है. इनका क्या रवैया है कृष्ण जन्मभूमि पर, आर्टिकल 370 पर इनका क्या रवैया था. सेकुलरिज्म के नाम पर केवल हिंदुओं को पीछे करते जाओ, यहीं इनकी नीति रही है. कांग्रेस की इसी नीति को उजागर कर जन-जन तक पहुंचाना होगा.
‘सनातन का विरोध भारतीय संस्कृति का विरोध है’
ओपी धनखड़ ने आगे कहा कि सनातन का विरोध भारतीय संस्कृति का विरोध है. उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कांग्रेस की चुप्पी बहुत कुछ कहती है. हरियाणा कांग्रेस पार्टी के नेताओं भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा किसी ने भी उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा है. इसलिए लोगों को इस विषय पर सजग होना पड़ेगा कि इस प्रकार की सोच के साथ जो विपक्षी दलों का गठबंधन है वो भारतीयता और भारत के मुल विचारों को, भारतीयता के सम्मान और गौरव को नष्ट करने की जो बात सोचते है कांग्रेस उनके साथ है ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने उदयनिधि स्टालिन के बयान को निंदनीय बताया.
‘मोहब्बत की दुकान में नफरत का प्रसाद’
आपको बता दें कि दो दिन पहले भी ओपी धनखड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. कांग्रेस में आपसी खींचतान और पर्यवेक्षकों के सामने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में हुए हंगामे को लेकर धनखड़ ने कहा कि गुटबाजी के चलते कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है. एक तरफ बीजेपी मिशन-2024 की जीत की जा रही है तो वहीं कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में लात-घूंसों का प्रसाद बंट रहा है. यह सारी चीज वापस लौटकर आती है.
यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: हरियाणा कांग्रेस में अब CM फेस पर रार! हुड्डा की दावेदारी पर बोली शैलजा- 'हाईकमान करेगा फैसला'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)