Haryana News:  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के एक बयान को लेकर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने निशाना साधा है. दरअसल, सीएम खट्टर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो. मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए. सीएम खट्टर के इस बयान पर अब आप नेता डॉ. संदीप पाठक ने पलटवार किया है.


संदीप पाठक ने CM खट्टर पर निशाना


आप नेता डॉ. संदीप पाठक ने ट्वीट कर लिखा-आपने सही कहा, अब जनता को पता चल गया है कि अच्छी और मुफ़्त शिक्षा, अच्छी और मुफ़्त स्वास्थ्य सुविधाएं, मुफ़्त और 24 घंटे बिजली, युवाओं को रोज़गार, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, महिलाओं को सम्मान, किसान और जवान का हक़ आपके लिए महत्वपूर्ण नहीं है. आम आदमी पार्टी के लिए ये आधारभूत लक्ष्य है. हमारी विचारधारा है. ऐसा लगता है कि चारो तरफ भ्रष्टाचार, किसानों और जवानों का हक मारना, लड़ाई झगड़े करवाना, बेरोज़गारी में हरियाणा को नंबर 1 बनाना जैसे काम ही आपकी प्राथमिकता है. यही आपकी पहचान बन गई है. आइये डिस्कस करते हैं, हम समझाएंगे आपको अपना विज़न, बताएंगे कि हम कैसे देश को, हरियाणा को नंबर 1 बनाना चाहते हैं. 



‘AAP’ की हरियाणा पर नजर
आम आदमी पार्टी हरियाणा में लोकसभा चुनावों की तैयारियों में बड़े जोर-शोर से लगी हुई है. आज आप संयोजक अरविंज केजरीवाल भिवानी पहुंचेगे. यहां आप के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. समारोह प्रदेश के 1400 से अधिक सर्कल इंचार्ज एक साथ शपथ लेंगे. इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्य कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी सहित कुल 4 हजार पदाधिकारी पहुंचने वाले है. इन 4 हजार पदाधिकारियों को प्रदेश में एक लाख कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने के लिए कहा गया है. 2024 के चुनावों में आम आदमी पार्टी हरियाणा में मजबूती के साथ उतरने की तैयारी में है.


यह भी पढ़ें: Punjab News: लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आए तो हो जाएं सावधान! जाल में फंस सकते हैं आप, जानें- पूरा मामला