पंजाब में संगरूर लोकसभा उप चुनाव (Sangrur Lok Sabha by poll Result) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को करारा झटका लगा है. यह सीट पार्टी के हाथ से निकल गई है. यहां से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान (Simranjit Singh Mann) ने जीत हासिल की है. उन्हें 2,53,154 वोट मिले और वे 7 हजार से अधिक वोटों से जीते जबकि आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह दूसरे स्थान पर रहे. यह सीट सीएम बनने के बाद भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. सीएम मान इस सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं. यह सीट भगवंत मान का गढ़ मानी जाती है. 


राघव चड्ढा ने हार पर क्या कहा
आप की हार पर पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Rajya Sabha MP Raghav Chadha) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. चड्ढा ने हार के लिए कांग्रेस, बीजेपी और शिअद को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने ट्विटर पर कहा, पूरी विनम्रता के साथ हम संगरूर के आदेश को स्वीकारते हैं. हम और मेहनत करेंगे. अकाली दल 24% से गिरकर 6%, कांग्रेस 27% से गिरकर 11%, AAP 37% से गिरकर 35%. इस से जाहिर है कि “आप” का वोट बना रहा. बाकी पार्टियों का वोट सिमरनजीत सिंह को गया. पंजाब ने दूसरी पार्टियों का सफाया कर दिया.


Sangrur Bypoll Result: मजह तीन महीने में ही ढह गया भगवंत मान का किला, सिमरनजीत सिंह मान की जीत से AAP को लगा झटका






कौन हैं सिमरनजीत सिंह मान
बता दें कि यह सीट आप के लिए जनमत संग्रह मानी जा रही थी और यह पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई थी. पूर्व आईपीएस अधिकारी सिमरनजीत सिंह मान 1999 में इस सीट से सांसद रह चुके हैं. वे 1989 में तरन तारन से भी सांसद रह चुके हैं. इसके बाद कई विधानसभा और लोकसभा चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. ये उनका सातवां लोकसभा चुनाव है. 2022 के विधानसभा चुनाव में भी वे अमरगढ़ से मैदान में थे जिसमें वे आम आदमी पार्टी के प्रोफेसर जसवंत सिंह गज्जनमाजरा से 6,043 वोट से चुनाव हार गए थे.  


Punjab News: पंजाब में आर्थिक संकट, कर्ज के जाल में बुरी तरह फंसा, श्वेतपत्र में हुआ खुलासा