Sangrur Lok Sabha Bypoll: संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने कहा कि संगरूर (Sangrur) लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार छह जून तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में भगवंत मान (Bhagwant Mann) के धूरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने और जीतने के बाद संगरूर लोकसभा सीट खाली हो गई थी.


राजू ने बताया कि मतदान 23 जून को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगा, जबकि मतगणना 26 जून को होगी. उन्होंने बताया कि उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. राजू ने कहा कि नामांकन पत्र संबंधित निर्वाचन अधिकारी के पास सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच दाखिल किए जा सकते हैं.


हालांकि, पांच जून रविवार होने के कारण नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत छुट्टी का दिन है, इसलिए उस दिन नामांकन पत्र नहीं भरा जा सकता है. नामांकनों की जांच सात जून को की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि नौ जून है.


आम आदमी पार्टी का गढ़ है संगरूर


संगरूर लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी का मजबूत गढ़ है. पंजाब के मुख्यमंत्री मान 2014 और 2019 में संगरूर संसदीय सीट से जीते थे. 2019 में तो भगवंत मान आम आदमी पार्टी के सिंबल पर जीत दर्ज करने वाले अकेले सांसद बने थे. 


हालांकि संगरूर लोकसभा सीट के लिए आम आदमी पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवार का एलान नहीं किया है. पंजाब के सीएम भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर टिकट के दावेदारों में बनी हुई हैं.