Sangrur Lok Sabha Bypoll: संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पंजाब के सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. चुनाव आयोग ने संगरूर (Sangrur) लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीख की घोषणा की है. राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद यह चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है.


चुनाव आयोग ने घोषणा की थी कि छह राज्यों की तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 23 जून को होंगे. विधानसभा चुनाव में भगवंत मान के धुरी क्षेत्र से जीतने के बाद संगरूर लोकसभा सीट खाली हुई थी. भगवंत मान ने 2014 और 2019 में लगातार दो बार संगरूर लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी.


भारतीय जनता पार्टी के नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी संगरूर लोकसभा सीट पर आगामी उपचुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान पहले ही इस सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं.


आप का गढ़ है संगरूर


संगरूर को राज्य की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का गढ़ माना जाता है. पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनावों में संगरूर के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों - लहरा, दिर्बा, बरनाला, सुनाम, भदौर, महल कलां, मलेरकोटला, धुरी और संगरूर में जीत हासिल की थी. इस चुनाव से आम आदमी पार्टी के दो महीने के कामकाज पर भी मुहर लगेगी.


बता दें कि आम आदमी पार्टी ने अभी तक संगरूर की लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए टिकट का एलान नहीं किया है. सीएम भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर भी टिकट के दावेदारों में बनी हुई हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक हिस्सा मनप्रीत कौर के लिए प्रचार भी शुरू कर चुका है.


Punjab News: ब्रिटिश उच्चायुक्त ने भगवंत मान को बताया पंजाब का सबसे युवा सीएम, बाद में सुधारी गलती