Sangrur News: लहरागागा के गांव कुदनी हांडा के साथ कई गावों के खेतों में भयानक आग लग गई है. जिसके बाद गांव में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. दरअसल आग ने हांडा गांव को चारों तरफ से घेर लिया जिसकी वजह से बड़े स्तर पर लगी आग के धुंए से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया. इसी के साथ आग लोगों के घरों तक पहुंच गई और लोगों ने अपने पशुओं को घरों से निकाला और बच्चों को गांव में दूसरे घरों में भेजा.
भयानक आग से लोगों का सांस लेना मुश्किल
घटनास्थल पर आम आदमी पार्टी के विधायक बरिंदर कुमार गोयल भी मौके पर पहुंचे. विधायक ने बताया संगरूर और पटियाला से फायर ब्रिगेड मंगाई गई हैं. खेतो में पड़े गेहूं के नाड़ में किसी न किसी कारण से आग लग रही है जो अब गांव के रहने वाले लोगो के लिए भी मुश्किल बन रही है. साथ ही तेज हवाओं के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है और आग गांव में लोगों के घरों तक पहुंच रही है. गांव के नजदीक लगी आग से निकल रहे धुंए से लोगों का सांस लेना मुश्किल है. लोगों ने कहा तीन घण्टे से आग लगी है आग ने कई गांव के खेतों में खड़े गेहूं के नाड़ को राख बना दिया है. आग गांव के अंदर तक आ गई है जिसके चलते धुंए के कारण सांस लेना मुश्किल हो गया है.
Punjab Corona Update: पंजाब में फिर बढ़ती जा रही है कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटो में आए इतने केस
गांव की एक महिला ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि हमारे घरों तक पहुंच चुकी है हमने अपने पशुओं को अपने घरों से निकाला अपने बच्चों को किसी और के घर में भेजा और हमारे घर के दूसरे सदस्यों के आग बुझाते हुए हाथों और पैरों को आंच तक लग चुकी है हम बड़ी मुश्किल में थे क्योंकि आग ने गांव को चारों तरफ से घेर लिया था और घरों तक पहुंच चुकी थी.
AAP के लहरा विधायक वरिंदर कुमार गोयल भी पहुंचे
मौके पर पुलिस और आम आदमी पार्टी के लहरा के विधायक वरिंदर कुमार गोयल भी पहुंचे, उन्होंने कहा कि लहरागागा के एक दर्जन के करीब गांव में भयानक आग लगी है. आग इतनी ज्यादा थी कि इससे पहले कभी हमने इतनी आग नहीं देखी. जितना भी लोगों का नुकसान हुआ है सुबह होते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचेंगे और जायजा लिया जाएगा और सभी को मुआवजा दिया जाएगा उन्होंने कहा संगरूर और पटियाला की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा रही है. इसी के साथ कई गांव में बारिश के चलते आग पर काबू पाया गया है.
वहीं मौके पर पहुंचे मूनक के डीएसपी बलजिंदर सिंह ने बताया कि आग ने खेतों में तो नुकसान किया ही है इसके साथ-साथ गांव में लोगों के घरों में मौजूद पशुओं का भी बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है. संगरूर सुनाम मूनक और कई आसपास के इलाकों से फायर ब्रिगेड मौके पर बुलाई गई और अभी आग पर काबू है.
Punjab News: सुनील जाखड़ के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है कांग्रेस, बुलाई गई है अहम मीटिंग