Sangrur: पंचायत का फरमान- 'गुंडागर्दी या नशे की ब्रिकी करने वालों को मुंह काला कर गांव भर में घुमाया जाएगा'
संगरूर जिले के मेघवाल गांव की पंचायत ने गांव में बढ़ती गुंडागर्दी, लूटपाट और नशे को बिक्री को लेकर सजा देने का अपना एक नया फरमान जारी किया है.वही इस फरमान को जिला एसएसपी ने जांच की बात कहीं है.
Punjab News: पंजाब के संगरूर जिले के मेघवाल गांव की पंचायत का एक तुगलकी फरमान सामने आया है. जहां पंचायत ने गांव में अक्सर होने वाले लड़ाई-झगड़े, लूटपाट और गुंडागर्दी के अलावा नशे की वस्तुएं बेचते हुए पाये जाने पर एक अजीब सजा का एलान किया है. पंचायत प्रतिधिनियों और गांव के लोगों द्वारा प्रस्ताव ड़ाला गया है जिसमें साफ-साफ लिखा है कि अगर कोई भी व्यक्ति इनमें से कोई भी अपराध करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और उसका मुंह काला कर गांव में घुमाया जाएगा.
‘बिगड़ती कानून-व्यवस्था को देखकर लिया फैसला’
गांव के लोगों का कहना है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है, हर दिन कोई ना कोई अपराध से जुड़ी खबर सामने आ रही है. अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ नजर नहीं आता इस वजह से वो खुद फैसला लेने पर मजबूर हो गए है. ग्रामीणों का कहना है कि बढ़ती लूटपाट, लड़ाई-झगड़े और नशे की वारदातों से छुटकारा पाने के लिए यह अहम फैसला लिया गया है.
गांव के मुखिया सरवन सिंह ने बताया कि पूरे गांव की पंचायत और दूसरे संगठनों ने मिलकर ये फैसला लिया है क्योंकि हमारे गांव में लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है जिसपर कोई कंट्रोल नहीं हो रहा है. बाहर से आकर भी लड़के यहां गुंडागर्दी करते है और नशा भी एक बड़ी मुसीबत बन गया है.
‘दोषी को मुंह काला कर गांव में घुमाया जाएगा’
गांव के मुखिया सरवन सिंह ने कहा कि गांव में अगर कोई भी नशा बेचता हुआ पाया गया तो गांव का कोई भी पंचायत का जाफर नंबरदार उसके साथ नहीं जाएगा. उसको पुलिस स्टेशन लेकर जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि गांव में अगर कोई बाहर का हो या गांव का ही रहने वाला अगर लूटपाट और गुंडागर्दी करता पाया गया तो गांव के लोगों का उससे कोई लेना-देना नहीं रहेगा.
पहले उसे समझाया जाएगा फिर भी नहीं माना तो उसे मुंह काला कर गांव में घुमाया जाएगा. मुखिया ने कहा कि गांव के लोग इन सब चीजों से परेशान हो चुके है, इसके अलावा हमारे पास कोई हल नहीं है. गांव को नशे और लूटपाट से बचाना है तो यह करना होगा. उन्होंने कहा आखिर सभी की सहमति से प्रस्ताव ड़ाला गया है.
‘हथियार के साथ गुंडागर्दी करते है लोग’
गांव के स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने बताया कि हमारे गांव में बाहर से आकर गुंडागर्दी होती है. कई लोग हथियार लेकर आते हैं, जिससे गांव में नुकसान भी हुआ है लेकिन प्रशासन इसकी और कोई ध्यान नहीं दे रहा लूटपाट की वारदातें बढ़ रही है. इसलिए हमारे गांव की पंचायत ने यह प्रस्ताव डाला है और हमने उसका सहयोग किया है और आप अगर कोई ऐसा करता पकड़ा गया तो हमारे गांव की पंचायत इसका फैसला करेगी.
क्या कहते है संगरूर एसएसपी?
वही इस प्रस्ताव को लेकर जब संगरूर के एसएसपी सुरेंद्र लांबा से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि कई गांव की पंचायतें अपने गांव में नशा बेचने वालों के खिलाफ प्रस्ताव डाल रहे हैं, जितना कानूनी तौर पर सही है उतना सही है लेकिन किसी का मुंह काला कर उसे गांव में घुमाना यह बात सही नहीं है.
एसएसपी ने कहा कोई भी काम कानून के हिसाब से होता है अगर गांव में कोई चोरी करता पकड़ा जाता है कोई गुंडागर्दी करता है या फिर नशा बेचता है तो गांव की पंचायत हमें बताएं हम उनका पूरा सहयोग करेंगे लेकिन जो मुंह काला कर गांव में घुमाने वाली बात है वह हमारे ध्यान में नहीं है उसकी हम जांच करेंगे ऐसा करना सही नहीं है.