Punjab: पंजाब में जहरीली शराब ने फिर ली जान, संगरूर में चार लोगों की मौत
Sangrur Poisonous Liquor Case: पंजाब के संगरूर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है. पिछले साल भी संगरूर में इस तरह का मामला आया था.
Punjab News: पंजाब के संगरूर जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है. जहरीली शराब के सेवन से चार लोगों की मौत हो गई. संगरूर जिले के दिरबा पुलिस थाना के अंर्तगत गुज्जरां गांव की पूरी घटना बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई जार है.
ऐसी ही घटना पिछले साल भी संगरूर जिले में हुई थी. सुनाम के गांव नमोल में नकली शराब पीने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी. साल 2023 के अप्रैल महीने में सुनाम के गांव नमोल में तीन मजदूरों ने नकली शराब यानी स्प्रिट पी थी. इसके बाद तीनों अपने-अपने घरों में जाकर सो गए. सुबह जब परिजनों ने उन्हें उठाया तो वो नहीं उठे तक तब उनकी मौत हो गई थी. मजदूरी करने वाले गुरतेज सिंह, गुरमेल सिंह और चमकौर सिंह शराब पीने के आदी थे. तीनों रात के समय कही से शराब लेकर आए वो पीकर अपने-अपने घरों में सो गए. फिर तीनों की ही मौत हो गई.
हरियाणा में भी हुई थी 12 लोगों की मौत
वहीं पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा में नवंबर 2023 में जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत हुई थी. यमुनानगर में 10 लोगों की मौत हुई थी. अंबाला में 2 लोगों की मौत हुई थी. अंबाला में जिन 2 लोगों की मौत हुई थी, वो उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर थे. दोनों अंबाला के एक गांव में किराए के मकान में रहते थे. जहरीली शराब मामले में 15 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी.
इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली निकला. अंबाला पुलिस ने सभी आरोपियों और सप्लायर को गिरफ्तार किया था. आरोपी मोगली ने यू-ट्यूब पर शराब बनानी सीखी थी. अंबाला से 200 से ज्यादा पेटी शराब की बरामद की गई थी. इससे पहले साल 2021 में भी एक अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी गई थी उसमें भी अंकित उर्फ मोगली का हाथ था.
यह भी पढ़ें: Seema Trikha: सीमा त्रिखा कौन हैं? हरियाणा कैबिनेट में एकमात्र महिला मंत्री को जानें