Haryana Politics: कौन हैं संजय भाटिया? बन सकते हैं हरियाणा बीजेपी के नए अध्यक्ष
Haryana BJP New President: संजय भाटिया फिलहाल करनाल सीट से बीजेपी सांसद हैं. साथ ही वो बीजेपी में संगठन का भी काम देख चुके हैं. अब उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा है.
Haryana BJP President: हरियाणा में सियासी उठापटक के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि हरियाणा बीजेपी के नए अध्यक्ष संजय भाटिया हो सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें, संजय भाटिया करनाल सीट से बीजेपी के सांसद हैं और संगठन का काम भी बखूबी देख चुके हैं. मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सैनी के साथ संजय भाटिया का नाम भी संभावित मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में था.
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और करनाल सांसद संजय भाटिया ने पहले लोकसभा चुनाव में ही इतिहास रच दिया था. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को वोटों के बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की थी.
संजय भाटिया कौन हैं?
56 वर्षीय संजय भाटिया हरियाणा के कई बोर्डों के सदस्य और अध्यक्ष रह चुके हैं. संजय भाटिया को पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर का काफी नजदीकी माना जाता है. संजय भाटिया पंजाबी चेहरा हैं. करनाल लोकसभा सीट से उन्होंने 2019 में 6.5 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.
संजय भाटिया पानीपत के मॉडल टाउन से आते हैं. कॉलेज के दिनों से ही वे बीजेपी के स्टूडेंट यूनियन एबीवीपी से जुड़ गए थे. साल 1987 में मंडल सेक्रेटरी बनने के बाद साल 1989 में संजय भाटिया एबीवीपी के जिला महासचिव बने. इसके बाद 1998 में संजय भाटिया को बीजेपी युवा मोर्चा के राज्य महासचिव पद की जिम्मेदारी मिली.
संजय भाटिया की शैक्षणिक योग्यता
जानकारी के लिए बता दें कि संजय भाटिया ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बी.कॉम की डिग्री हासिल की. उनकी पढ़ाई कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आईबी कॉलेज से पूरी हुई. मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद संजय भाटिया का नाम भी सीएम रेस में शामिल था. हालांकि, नायब सिंह सैनी को सीएम बनाए जाने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि संजय भाटिया को कोई और बड़ा पद दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Haryana Assembly: अग्नि परीक्षा में पास हुए CM सैनी, पेंशन योजना को लेकर की मनोहर लाल खट्टर की तारीफ