Bhagwant Mann on Sanjay Singh Arrest: दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की बुधवार को गिरफ्तारी की गई है. जिसको लेकर आप केंद्र सरकार पर हमलावर है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की भी संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर (पूर्व में ट्वीटर पर) एक पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि यहां पर जनता साथ न दे वहां पर ED के ज़रिए डराना मोदी जी की फ़ितरत बन गई है. लेकिन हम किसी और मिट्टी के बने हुए हैं डरने वाले नहीं.
‘हम झुकेंगे नहीं, सत्य की जीत होगी’
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की भी राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा कि ईडी द्वारा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं. वह संसद के अंदर और बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ तर्क की एक मजबूत आवाज रहे हैं.। भाजपा विरोधी पक्ष की आवाज को दबाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर सकती है लेकिन हम झुकेंगे नहीं. सत्य की जीत होगी.
‘ईडी को हथियार बना रही मोदी सरकार’
पंजाब सरकार की मंत्री अनमोल गगन मान ने भी संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा कि संजय सिंह की गिरफ़्तारी लोकतंत्र पर दिल दहला देने वाले हमले को उजागर करती है! मोदी सरकार असहमति को दबाने और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को कुचलने के लिए ईडी को हथियार बना रही है, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए एक खतरनाक खतरा है. यह खतरनाक प्रवृत्ति तत्काल ध्यान देने और प्रतिरोध की मांग करती है.
‘बदले की राजनीति कर रही बीजेपी सरकार’
पंजाब आप के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग की भी ईडी की रेड को लेकर प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लगातार आप के खिलाफ बदले की राजनीति कर रही है. लेकिन, अभी तक किसी भी आप नेता के पास से एक पैसा भी नहीं मिला है.हमारे कई नेताओं को प्रताड़ित किया गया और गिरफ्तार किया गया. यह सब राजनीतिक प्रतिशोध है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: किसानों की धान खरीद का भुगतान ना होने पर कांग्रेस का हमला, भूपेंद्र हुड्डा ने खट्टर सरकार को घेरा