राज बब्बर को लेकर संजय सिंह का बड़ा बयान, हमारी पार्टी अलग हो सकती है लेकिन...'
Sanjay Singh News: आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राज बब्बर के पक्ष में प्रचार किया. गुरुग्राम में छठे चरण में 25 मई को मतदान है.
Haryana Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं ने प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज गुरुग्राम लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राज बब्बर के समर्थन में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
संजय सिंह ने कहा, "ये तानाशाही से इस देश को बचाने की लड़ाई है. राज बब्बर मेरे बड़े भाई के समान हैं. हमारा भाइयों जैसा रिश्ता है. पार्टी अलग हो सकती है लेकिन दोनों के दिल में देश बसता है. हम दोनों का दिल इस देश के लिए धड़कता है. राज बब्बर के बारे में मैं कहता हूं कि जब देश में सेक्यूलर नेताओं को ढूंढोगे तो राज बब्बर पहली लाइन में मिलेंगे."
गुड़गाँव में इंडिया गठबंधन के Cong के प्रत्याशी Raj Babbar जी के समर्थन में सांसद @SanjayAzadSln जी जनसभा l LIVE https://t.co/LJafvuzFtn
— AAP (@AamAadmiParty) May 20, 2024
'देश की पहचान खत्म कर रही बीजेपी'
आप नेता ने आगे कहा, "हमारा देश विविधता में एकता वाला देश है. भारत जहां अलग-अलग धर्म, जाति के लोग रहते हैं. आज बीजेपी इस पहचान खत्म करने में लगी है. बीजेपी कौनसा धर्म सिखाती हैं. हमारा हिंदू धर्म कहता है कि पूरा विश्व हमारा परिवार है. रामचरित मानस की चौपाई कहती है कि सभी लोग प्यार से रहें."
'पीएम मोदी पर होता है अफसोस'
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा, "भारत के प्रधानमंत्री पर मुझे अफसोस होता है. दस साल के बाद चुनाव मैदान में गए लोगों ने पूछा रोजगार नहीं बोलेंगे, महंगाई, कालाधान और किसानों की एमएसपी पर कोई बात नहीं कर रहे हैं. पीएम मोदी चुनाव में हिंदू-मुस्लिम, मछली-मुर्गा और मंगलसूत्र."
उन्होंने कहा, "अगर हिंदू-मुस्लिम करके नौजवानों को रोजगार दे सकते हो तो करो हिंदू-मुस्लिम. इससे किसानों को आय दोगुनी करते तो करो हिंदू-मुस्लिम. अगर सभी को पक्का मकान दे सकते हो तो करो हिंदू-मुस्लिम. देश के प्रधानमंत्री की भाषा को सुनेंगे तो अफसोस होगा."
'ये चार साल की नौकरी में जवान को कर देंगे रिटायर'
आप राज्यसभा सांसद ने भाषण के दौरान कहा, "केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर देश के नौजवानों के साथ विश्वासघात किया है. अगर हमारे इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम अग्निवीर योजना को कूढे़दान में डालेंगे और नौजवानों की वैसे ही भर्ती करेंगे जैसे पहले भर्ती होती थी. हमारे देश का जवान सेना में शान से शामिल होता था. अपने आपको तैयार करता था आपने उसकी चार साल की नौकरी कर दी, शहीद का दर्जा नहीं. 17 साल में भर्ती करेंगे और 21 साल की उम्र में नौजवानों को रिटायर कर देंगे."
ये भी पढ़ें
संबित पात्रा की फिसली जुबान तो भड़के AAP सांसद संजय सिंह, 'BJP ने...'