Sanjay Singh In Panipat: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी नेताओं ने आज पानीपत में रैली की. इस दौरान आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को जमकर आड़े हाथों लिया. संजय सिंह ने अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार को जमकर घेरा.


संजय सिंह ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति में एक उम्मीद पैदा की है. आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में तीन बार सरकार बनाकर जनता के लिए सभी सुविधाएं देने का काम किया है. संजय सिंह ने कहा कि पंजाब में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाकर सरदार भगवंत मान की अगुआई में जनता की सभी सुविधाएं दी जा रही हैं.


उन्होंने कहा कि जो सुविधाएं दिल्ली और पंजाब में मिल रही हैं आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हरियाणा में भी वो सभी सुविधाएं दी जाएंगी. बिजली फ्री, शिक्षा फ्री, पानी फ्री इलाज फ्री दिया जाएगा. 


संजय सिंह ने कहा,"बीजेपी के राज में 47 बार पेपर लीक हुआ और हरियाणा को नौजवान बेरोजगारी की मार झेलने को मजबूर हैं. जिस नौजवान का सपना देश की रक्षा करने का होता था, बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर उस सपने को कुचलने का काम किया. हरियाणा के हर गांव के बाहर गेट पर किसी न किसी शहीद को नाम होता है, हरियाणा वीरों की धरती है. प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि अग्निवीर योजना से भारत की सेना को युवा बना रहे हैं."


'सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री को युवा बनाइये'
सांसद संजय सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री बताएं कि जिस सेना ने पाकिस्तान को बार बार हराने का काम किया क्या वो सेना युवा नहीं थी? जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए हमारी वो सेना युवा भी, बहादुर भी और पराकर्मी भी थी. यदि सेना को युवा बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री को युवा बनाइये. पीएम मोदी खुद 73 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बन गए और हरियाणा के युवा को 21 साल में रिटायर कर रहे हैं."


बर्बाद हो गई बच्चों की जिंदगी
उन्होंने कहा, "नीट का पेपर लीक हुआ इससे 44 लाख युवाओं का बच्चों की जिंदगी बर्बाद हो गई. यूपी में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में 60 लाख युवाओं ने आवेदन किया था उसका भी पेपर लीक हो गया. गुजरात, राजस्थान, बिहार और हरियाणा में पेपर लीक हो जाता है. मैं हरियाणा के लोगों से कहता हूं कि पेपर लीक करके आपके बच्चों की जिंदगी बर्बाद करने वालों को इस बार सत्ता से बाहर कर दो." 


अपने भाषण में संजय सिंह ने कहा, "जब बीजेपी तीन काले कृषि कानून लेकर आई तब हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान, कर्नाटक, बिहार और पश्चिम बंगाल के गांव गांव से आवाज उठी थी कि काला कानून वापस लो. लेकिन पीएम मोदी ने उस काले कानून को जबरदस्ती संसद में पास करने का काम किया. हमने विरोध में संसद में माइक तक तोड़ दिया. मैंने कहा कि यदि तुम किसानों की हड्‌डी तोड़ोगे तो मैं माइक तोड़ने का काम करूंगा."


सुमित भारद्वाज की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: 12-12 घंटे प्रैक्टिस... गीता का पाठ, मनु भाकर के परिवार ने बताई सफलता की पूरी कहानी