Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अभी से प्रचार में अपनी ताकत लगा दी है. सुनीता केजरीवाल से लेकर संजय सिंह तक तमाम नेता जनता से इस बार हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं. इस बीच आज करनाल में आप सांसद ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल की रिहाई का जिक्र करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. 


अरविंद केजरीवाल की सेहत का जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा, "बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में जेल में डाला है. उनकी शूगर कई बार 50 से नीचे गिरी है. जेल में केजरीवाल के साथ कुछ भी अनहोनी घटना हो सकती है. जब केजरीवाल जी को ईडी की कोर्ट से जमानत मिली, जब उन्हें कोर्ट ने निर्दोष कहा तो बीजेपी ने सीबीआई से उन्हें गिरफ्तार  करवाया. मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि तुम केजरीवाल की रिहाई तो रुकवा सकते हो लेकिन दिल्ली और हरियाणा के लोगों को कैसे रोकोगे जिनके दिल में केजरीवाल बसते हैं.


 






 


संजय सिंह ने कहा, "बीजेपी ने हरियाणा को धोखा दिया है. हरियाणा ने 2014 और 2019 में बीजेपी के सभी सांसद जिताए, दो बार सरकार बनाई, लेकिन पीएम मोदी की डबल इंजन सरकार ने युवाओं के पेट और पीठ दोनों में छुरा मारने का काम किया है. मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि जिस दिन केंद्र में इंडिया की सरकार बनेगी, उस दिन अग्निवीर योजना फाड़ दी जाएगी."


रैली के दौरान संजय सिंह ने कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प की पत्नी भारत आई तो पीएम मोदी कहते कि आपको हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात या मध्य प्रदेश के स्कूल दिखाते हैं. ट्रंप की पत्नी ने कहा कि मुझे आपके नहीं, अरविंद केजरीवाल के स्कूल देखने हैं. आजादी के बाद केजरीवाल सरकार पहली ऐसी सरकार है जिसने सरकारी स्कूलों में एसी क्लासरूम बनाये,  हॉकी स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, एथलीट ग्राउंड, हॉकी ग्राउंड रनिंग ट्रैक बनवाए. मैं हरियाणा के लोगों से कहना चाहता हूं कि बीजेपी ने आपके बच्चों के तीन हजार स्कूल बंद करवा दिए, इसके लिए बीजेपी को हराना है. "


इसके साथ ही संजय सिंह ने रैली में कहा, "बीजेपी हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश जीत कर आई थी, प्रधानमंत्री मोदी ने रामलीला मैदान में कहा था कि अरविंद केजरीवाल बदनसीब है तो दिल्ली वालों ने कहा नसीब हम लिखेंगे. तब दिल्लीवालों ने आम आदमी पार्टी को 67 सीटें दी और बीजेपी को तीन सीटें देकर स्कूटर पार्टी बना दिया. हरियाणा में भी नसीब लिखने की ताकत लोगों के पास है. इस बार ऐसी पार्टी को वोट देना जिसने दिल्ली-पंजाब में मुफ्त बिजली-पानी, शिक्षा-इलाज दिया. हरियाणा में आप की सरकार बनेगी तो अपने बिजली के बिल फाड़ देना क्योंकि आपके बिल शून्य हो जाएंगे."


वहीं अरविंद केजरीवाल की सेहत का जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा, "बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में जेल में डाला है. उनकी शूगर कई बार 50 से नीचे गिरी है. जेल में केजरीवाल के साथ कुछ भी अनहोनी घटना हो सकती है. जब केजरीवाल जी को ईडी की कोर्ट से जमानत मिली, जब उन्हें कोर्ट ने निर्दोष कहा तो बीजेपी ने सीबीआई से उन्हें गिरफ्तार  करवाया. मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि तुम केजरीवाल की रिहाई तो रुकवा सकते हो लेकिन दिल्ली और हरियाणा के लोगों को कैसे रोकोगे जिनके दिल में केजरीवाल बसते हैं.


ये भी पढ़ें


अनुराग ठाकुर पर भड़के संजय सिंह, बोले- 'गोलीमार छाप नेता हैं, BJP में हर काम...'