कौन हैं संजय टंडन? जिन्हें किरण खेर की जगह बीजेपी ने चंडीगढ़ से दिया टिकट
Sanjay Tandon News: संजय टंडन जाने माने राजनीतिज्ञ दिवंगत बलराम दास टंडन के बेटे हैं. संजय टंडन को चंडीगढ़ की राजनीति का बड़ा नेता माना जाता है. वह चंडीगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं.
Chandigarh BJP Candidate Sanjay Tandon: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी की है. चंडीगढ़ की लोकसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा करते हुए बीजेपी ने संजय टंडन को टिकट दिया है और दो बार से सांसद रहीं किरन खेर का टिकट काट दिया है. जानते हैं कौन हैं बीजेपी के प्रत्याशी संजय टंडन.
जानकारी के लिए बता दें कि संजय टंडन जाने माने राजनीतिज्ञ दिवंगत बलराम दास टंडन के बेटे हैं और चंडीगढ़ की राजनीति का बड़ा चेहरा भी. संजय टंडन का जन्म 10 सितंबर 1963 में उमृत्सर में हुआ था. यहीं से उनकी प्राइमरी शिक्षा पूरी हुई. सजंय टंडन चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं. वह साल 1986 में चार्टर्ड अकाउंटेंट बने और 'एस टंडन एंड एसोसिएट्स' नाम से अपनी प्रैक्टिस चला रहे हैं.
चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे संजय टंडन
बता दें, संजय टंडन चंडीगढ़ की राजनीति और लोगों में अच्छी पकड़ रखते हैं. इसीलिए पार्टी ने उन्हें चंडीगढ़ बीजेपी का अध्यक्ष भी बनाया था. 9 साल तक उन्होंने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली और इसलिए बीजेपी की स्थिति यहां काफी मजबूत रही. फिलहाल, वह हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
संजय टंडन के पिता बलराम दास टंडन बीजेपी के प्रतिष्ठित नेता
संजय टंडन के पिता दिवंगत बलराम दास टंडन बीजेपी के सीनियर नेताओं में शुमार थे. जनसंघ की स्थापना के दौरान भी उनकी बड़ी भूमिका थी. जब बलराम दाल टंडन का निधन हुआ, तब वह छत्तीसगढ़ के राज्यपाल थे. बलराम दास टंडन पंजाब के कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.
राइटर भी हैं संजय टंडन
बता दें, संजय टंडन राजनीति में शामिल होने के साथ-साथ लेखक भी हैं. उन्होंने अपनी पत्नी प्रिया टंडन के साथ सात किताबें को-राइट यानी साथ में लिखी हैं. इनमें सनरेज सीरीज शामिल हैं- जैसे सनरेज फॉर संडे, सनरेज फॉर मंडे... आदि. इन किताबों में सत्यसाईं बाबा की शिक्षाएं और लघुकथाएं हैं.
यह भी पढ़ें: टिकट काटकर संजय टंडन को BJP ने बनाया उम्मीदवार, अब आई किरण खेर की पहली प्रतिक्रिया