Sanyukt Kisan Morcha की मांग- राकेश टिकैत के मामले में होनी चाहिए न्यायिक जांच
Punjab News: राकेश टिकैत पर बेंगलुरु में स्याही फेंकी गई. संयुक्त किसान मोर्चा ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है.
Punjab News: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैट पर बेंगलुरु में स्याही फेंके जाने का मामला गरमा गया है. संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) ने इस मामले की जांच की मांग की है. इसके साथ ही राकेश टिकैट ने भी दावा किया है कि कोई भी ताकत उनकी आवाज को दबा नहीं सकती है.
संयुक्त किसान मोर्चा के मेंबर राकेश टिकैत किसानों से जुड़े एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु पहुंचे थे. इसी प्रोग्राम के दौरान राकेश टिकैत पर स्याही फेंक दी गई. कर्नाटक पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी कर मामले को लेकर न्यायिक जांच की मांग की है. एसकेएम के नेता दर्शन पाल ने आरोप लगाया कि वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने ऐसा हमला होने दिया. दर्शन पाल ने कहा है कि आरोपियों पर तुरंत एक्शन लेने की मांग की है.
टिकैत जारी रखेंगे लड़ाई
वहीं राकेश टिकैत ने कहा है कि वो किसानों के लिए लड़ना जारी रखेंगे. टिकैत ने कहा, ''ये काली स्याही व जानलेवा हमला इस देश के किसान, मजदूर, दलितों, शोषितों, पिछड़ो, शूद्रों,आदिवासी की आवाज को नही दबा सकता. यह लड़ाई अंतिम सांस तक जारी रहेगी.''
संयुक्त किसान मोर्चा का ये भी कहना है कि राकेश टिकैत लगातार टारगेट पर बने हुए हैं इसलिए ऐसी किसी भी घटना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. राकेश टिकैट पर हुए हमले की कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल की ओर से भी आलोचना की गई है.
Punjab Police ने किया दावा- सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में हाथ लगे अहम सुराग