Punjab Election: संयुक्त किसान मोर्चा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, राजेवाल समराला से लड़ेंगे चुनाव, बड़े नेता का नाम मिसिंग
Punjab Election: संयुक्त किसान मोर्चा की पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. लेकिन एक बड़े नेता का नाम पहली लिस्ट में शामिल नहीं किया गया.
Punjab Election 2022: किसान आंदोलन से राजनीति पार्टी बनाने वाले संयुक्त समाज मोर्चा (Sanyukt Samaj Morcha) ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. संयुक्त किसान मोर्चा के मुखिया बलबीर सिंह राजेवाल (Balbir Singh Rajewal) पंजाब की समराला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. किसान नेता रलदू सिंह मनसा को हालांकि उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में जगह नहीं मिली है.
संयुक्त समाज मोर्चा की और से अपनी पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. संयुक्त समाज मोर्चा की ओर से जारी बयान के मुताबिक, '' बलवीर सिंह राजेवाल समराला से, एडवोकेट प्रेम सिंह भंगू घनौर से, हरजिंदर सिंह टांडा खड़ूर साहिब से, रवनीत सिंह बराड़ मोहाली से और डॉक्टर सुखमनदीप सिंह ढिल्लो तरनतारन से उम्मीदवार होंगे.
इस बयान में आगे कहा गया है, ''राजेश कुमार करतारपुर से, रमनदीप सिंह जैतो से, अजय कुमार फिल्लौर से, बलराज सिंह ठाकुर कादियां से और नवदीप संघा मोगा से संयुक्त किसान मोर्चा के उम्मीदवार होंगे.''
रलदू सिंह का नाम नहीं है शामिल
संयुक्त समाज मोर्चा ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत फेल होने के बाद ही एलान कर दिया था कि उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द जारी की जाएगी. हालांकि किसान नेता रलदू सिंह मनसा ने दावा किया था कि वह मनसा से चुनाव लड़ते हुए नज़र आएंगे. लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा की 10 उम्मीदवारों की लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे गुरनाम सिंह चढूनी के साथ गठबंधन का विकल्प खुला रखा है. गुरनाम सिंह चढूनी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए संयुक्त संघर्ष पार्टी बनाई है. गुरनाम सिंह चढूनी और संयुक्त समाज मोर्चा के बीच इस हफ्ते के अंत तक गठबंधन को लेकर सहमति बन सकती है.