Punjab Election 2022: संयुक्त समाज मोर्चा के चुनाव लड़ने से आम आदमी पार्टी को होगा नुकसान, अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार की यह बात
Punjab Election: संयुक्त समाज मोर्चा और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं होगा. अरविंद केजरीवाल ने संयुक्त समाज मोर्चा से नुकसान पहुंचने की बात को स्वीकार किया.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और संयुक्त समाज मोर्चा (SSM) के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत टूट चुकी है. बलबीर सिंह राजेवाल की अगुवाई वाले संयुक्त समाज मोर्चा ने पंजाब विधानसभा चुनाव में अकेले ही किस्मत आजमाने का फैसला किया है. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने स्वीकार किया कि संयुक्त समाज मोर्चा के चुनाव लड़ने से उनके दल को नुकसान पहुंचेंगे.
अरविंद केजरीवाल दो दिन के पंजाब दौरे पर मोहाली पहुंचे. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि संयुक्त समाज मोर्चा के चुनाव लड़ने आम आदमी पार्टी को नुकसान होगा. संयुक्त समाज मोर्चा आम आदमी पार्टी के वोटों में सेंधमारी करेगा.''
इससे पहले आम आदमी पार्टी और संयुक्त समाज मोर्चा के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत फेल हो गई है. ऐसी जानकारी सामने आई है कि आम आदमी पार्टी संयुक्त समाज मोर्चा को सिर्फ 10 सीट देने के लिए ही तैयार थी. संयुक्त समाज मोर्चा अब अकेले चुनाव मैदान में उतरने का एलान कर चुका है.
संयुक्त समाज मोर्चा ने खुला रखा है विकल्प
संयुक्त समाज मोर्चा ने हालांकि किसान आंदोलन से ही राजनीति में कदम रखने वाले गुरनाम सिंह चढूनी के साथ गठबंधन का विकल्प खुला रखा है. बलबीर राजेवाल ने दावा किया है कि गुरनाम सिंह चढूनी की संयुक्त संघर्ष मोर्चा के साथ गठबंधन को लेकर सहमति बन सकती है.
वहीं आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में सीएम का चेहरा पेश करने का मन बना चुकी है. अरविंद केजरीवाल ने पंजाब पहुंचने के बाद कहा कि आम आदमी पार्टी अगले हफ्ते अपने सीएम का उम्मीदवार घोषित कर देगी.
Punjab Election: कांग्रेस की आपसी फूट और ज्यादा बढ़ी, मनीष तिवारी ने सिद्धू और चन्नी पर बोला हमला