Punjab News: किसान आंदोलन से निकले दो राजनीतिक दलों संयुक्त समाज मोर्चा (SSM) और संयुक्त संघर्ष पार्टी के बीच गठबंधन में पेंच फंस गया है. संयुक्त संघर्ष मोर्चा के मुखिया गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Charuni) ने संयुक्त समाज मोर्चा के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल (Balbir Singh Rajewal) पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. गुरनाम सिंह चढूनी ने साफ कर दिया है कि अगर संयुक्त समाज मोर्चा गुरुवार तक उनके दल को 25 सीटें नहीं देता है तो फिर वो अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेंगे.
संयुक्त समाज मोर्चा की ओर से संयुक्त संघर्ष पार्टी को 9 सीटें ऑफर की गई हैं. गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा, ''संयुक्त समाज मोर्चा के मुखिया बलबीर सिंह राजेवाल हमें इग्नोर कर रहे हैं. किसान आंदोलन के दौरान जब मैंने मिशन पंजाब शुरू किया तब भी मेरे साथ ऐसा ही किया गया. मुझे संयुक्त किसान मोर्चा से बाहर निकाल दिया गया. लेकिन मैंने अपनी लड़ाई जारी रखी.''
गुरनाम सिंह चढूनी ने आगे कहा, ''हम अकेले चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. मैं चाहते हैं कि साथ रहा जाए. लेकिन संयुक्त समाज मोर्चा से हमें सम्मान नहीं मिल रहा है. हमें सम्मान चाहिए. हमारे साथ कई दल जुड़े हुए हैं. हमें सिर्फ 9 सीटें ऑफर की जा रही हैं. हम चाहते हैं 25 सीट दी जाएं, पर बलबीर सिंह राजेवाल ठीक से बात तक नहीं कर रहे हैं.''
गुरुवार शाम तक का वक्त दिया
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अगर गुरुवार शाम तक 25 सीट नहीं मिलती तो संयुक्त संघर्ष पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. किसान नेता ने कहा, ''हम चाहते हैं कि किसान आंदोलन के सभी नेता साथ रहे. गलत मैसेज नहीं जाना चाहिए. लेकिन अगर बलबीर सिंह राजेवाल 25 सीटें नहीं देते हैं तो फिर अकेले चुनाव लड़ेंगे. इनके पास गुरुवार शाम तक का वक्त है.''
बता दें कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की बातचीत टूटने के बाद संयुक्त समाज मोर्चा ने गुरनाम सिंह चढूनी के साथ गठबंधन को लेकर बात शुरू की. पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है.