Punjab Election: संयुक्त समाज मोर्चा ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, गुरनाम चढूनी के हिस्से आई 10 सीटें
Punjab Election: गुरनाम सिंह चढूनी ने पहले कम सीटें मिलने पर नाराजगी जाहिर की थी. हालांकि चढूनी 10 सीटें मिलने के बाद गठबंधन के लिए सहमत हो गए.
Punjab Election: किसान आंदोलन के बाद राजनीतिक पार्टी बनाने वाले संयुक्त समाज मोर्चा (Sanyukt Samaj Morcha) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. संयुक्त समाज मोर्चा ने किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की पार्टी के साथ गठबंधन भी किया है. गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chaduni) की संयुक्त संघर्ष पार्टी ने अपने 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की.
बलबीर सिंह राजेवाल के नेतृत्व वाला संयुक्त समाज मोर्चा उन किसान संघों का एक राजनीतिक मोर्चा है, जिन्होंने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लिया था. गुरनाम सिंह चढूनी हरियाणा स्थित भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रमुख हैं और पहले उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए संयुक्त संघर्ष पार्टी का गठन किया था. एसएसएम ने चढूनी के नेतृत्व वाली पार्टी को 10 सीटें दी हैं.
हालांकि गुरनाम सिंह चढूनी ने पहले 9 सीटें के ऑफर पर नाराजगी जाहिर की थी. एसएसएम के संसदीय बोर्ड के सदस्य प्रेम सिंह भंगू ने कहा कि एसएसपी के साथ एक गठबंधन किया गया है, चढूनी के नेतृत्व वाली पार्टी को 10 सीटें दी गई हैं. भंगू ने कहा, ''हम एक साझा चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने और एक संयुक्त प्रचार अभियान चलाने की कोशिश कर रहे हैं.''
चढूनी गूट के हिस्से आई 10 सीटें
संयुक्त समाज मोर्चा ने फिरोजपुर शहर से लखविंदर सिंह, नवांशहर से कुलदीप सिंह वजीरपुर, बटाला से बलविंदर सिंह, लुधियाना (पश्चिम) से तरुण बावा जैन, आत्म नगर से हरकीरत सिंह को टिकट दिया है.
एसएसएम ने इससे पहले 10 उम्मीदवारों की घोषणा की. समाना, अजनाला, नाभा, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, दाखा, दिड़बा, भुलत्थ, गुरदासपुर, शाहकोट सीटें चढूनी गुट को दी गई हैं. गुरनाम सिंह चढूनी का कहना है कि वह कम सीटें मिलने की वजह से खुश नहीं है लेकिन पंजाब को बचाने की लड़ाई में वो संयुक्त समाज मोर्चा का साथ जरूर देंगे.
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 10 मार्च को होगी.
Punjab Election: चरणजीत सिंह चन्नी ने दिए संकेत, नाराज भाई को मनाने की करेंगे कोशिश