Sanyukt Samaj Morcha राजनीतिक लड़ाई रखेगा जारी, पार्टी को मजबूत करने के लिए बनाया गया खास प्लान
Punjab News: संयुक्त समाज मोर्चा राजनीति में अपनी लड़ाई को जारी रखेगा. पार्टी की जनरल बॉडी मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं.
Punjab News: किसान आंदोलन से निकले संयुक्त समाज मोर्चा को पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अब बलबीर सिंह राजेवाल (Balbir Singh Rajewal) की अगुवाई वाले संयुक्त समाज मोर्चा ने पार्टी को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है. संयुक्त समाज मोर्चा (Sanyukt Samaj Morcha) की ओर से एक कोर कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी के पास पार्टी को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाने की जिम्मेदारी है.
संयुक्त समाज मोर्चा की ओर से जनरल बॉडी की मीटिंग बुलाई गई थी. समराला में हुई इस मीटिंग में पार्टी मुखिया बलबीर सिंह राजेवाल के अलावा कमलप्रीत सिंह और बुग सिंह मनसा ने भी हिस्सा लिया. अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मीटिंग में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने अपना अनुभव शेयर किया.
ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, उनमें से अधिकतर कैंडिडेट्स ने अपने क्षेत्रों में ऑफिस ओपन कर लिए हैं. संयुक्त समाज मोर्चा के उम्मीदवारों का कहना है कि वो राज्य में अपनी राजनीतिक लड़ाई को जारी रखेंगे.
एसएसएम ने बनाई खास रणनीति
इसके अलावा संयुक्त समाज मोर्चा को आईटी सेल ओपन करने और मेंबर कैंपेन शुरू करने के सुझाव भी मिले हैं. इतना ही नहीं संयुक्त समाज मोर्चा की ओर से फंड जमा करने के लिए भी कैंपेन चलाया जाएगा. संयुक्त समाज मोर्चा ने हर वर्ग को अपनी पार्टी में प्रतिनिधित्व देने का दावा भी किया है.
बता दें कि किसान आंदोलन खत्म होने के बाद बलवीर सिंह राजेवाल ने संयुक्त समाज मोर्चा के गठन का एलान किया था. लेकिन संयुक्त समाज मोर्चा के एक उम्मीदवार को छोड़कर बाकी सभी कैंडिडेट्स की जमानत जब्त हो गई. किसान आंदोलन का चेहरा रहे बलबीर सिंह राजेवाल को भी समराला से बेहद करारी हार का सामना करना पड़ा.
Haryana में AAP को मिलने जा रही है बड़ी कामयाबी, पूर्व मंत्री और उनकी बेटी आज ज्वाइन करेंगी पार्टी