Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुके संयुक्त समाज मोर्चा को एक और बड़ा झटका लगा है. सीपीआई (एमएल) के बाद सीपीआई ने भी संयुक्त समाज मोर्चा के साथ गठबंधन करने से इंकार कर दिया है. सीपीआई ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 22 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. सीपीआई की ओर से 15 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी की गई है.
सीपीआई ने आरोप लगाया है कि संयुक्त समाज मोर्चा में सिर्फ बलबीर सिंह राजेवाल ही फैसले ले रहे हैं. सीपीआई ने आरोप लगाया कि पहले उसे 9 सीटें दी गई थी, लेकिन बाद में उसे बिना कारण बताए घटाकर 6 कर दिया गया.
सीपीआई ने बयान जारी कर कहा, ''संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले हम लोगों ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक साथ लड़ाई लड़ी है. बाद में कुछ यूनियन ने चुनाव लड़ने के लिए संयुक्त समाज मोर्चा बनाया. हम राष्ट्रीय पार्टी हैं और हमने साफ कर दिया था कि हम अपने सिंबल पर ही चुनाव लड़ेंगे. लेकिन उनकी ओर से कहा जाने लगा कि आपको एसएसएम के सिंबल पर चुनाव लड़ना होगा.''
सीपीआई ने खड़े किए सवाल
सीपीआई ने एसएसएम द्वारा लखा सिधाना को उम्मीदवार बनाए जाने पर भी सवाल खड़े किए हैं. सीपीआई का कहना है कि एसएसएम उम्मीदवारों का चयन करते हुए उनकी विवादित छवि पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. सीपीआई ने दावा किया है कि जिन लोगों का किसान आंदोलन में कोई सहयोग नहीं रहा उन्हें भी टिकट दिया जा रहा है.
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए गुरनाम सिंह चढूनी की संयुक्त संघर्ष पार्टी के साथ गठबंधन किया है. संयुक्त समाज मोर्चा की ओर से बलबीर सिंह राजेवाल को गठबंधन का चेहरा बनाया गया है.