Punjab Election 2022: संयुक्त समाज मोर्चा में पड़ी फूट, उम्मीदवारों के चयन पर पार्टी के भीतर उठे सवाल
Punjab Election: संयुक्त समाज मोर्चा ने अब तक 57 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. लेकिन अब पार्टी के अंदर ही उम्मीदवारों के चयन पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं.
Punjab Election: किसान आंदोलन से निकलकर राजनीतिक पार्टी बनाने वाले संयुक्त समाज मोर्चा में फूट पड़ती नज़र आ रही है. संयुक्त समाज मोर्चा (Sanyukt Samaj Morcha) के भीतर उम्मीदवारों के चयन पर सवाल खड़े किए हैं. संयुक्त समाज मोर्चा के मेंबर डॉक्टर सवाईमान सिंह ने पार्टी की ओर से घोषित किए गए कुछ उम्मीदवारों पर नाराजगी जाहिर की है.
सवाईमान सिंह ने ट्विटर के जरिए संयुक्त समाज मोर्चा के उम्मीदवारों पर सवाल खड़े किए. सवाईमान सिंह ने कहा, ''संयुक्त समाज मोर्चा की ओर से कुछ ऐसे उम्मीदवार घोषित किए गए हैं जिनके बारे में जानकर बेहद निराशा हुई है.''
सवाईमान सिंह ने हालांकि इन उम्मीदवारों के बेहतर करने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, ''मैं फिर भी उम्मीद करता हूं कि संयुक्त समाज मोर्चा के सभी उम्मीदवार अच्छा प्रदर्शन करें. लेकिन पंजाब के लिए बेहतर होना चाहिए था.''
गठन में रही है अहम भूमिका
सवाईमान सिंह पेशे से डॉक्टर रहे हैं और किसान आंदोलन के दौरान टिकरी बॉर्डर पर हॉस्पिटल चलाया करते थे. ऐसी जानकारी सामने आई है कि संयुक्त समाज मोर्चा के गठन में सवाईमान सिंह की अहम भूमिका रही है. इसके अलावा संयुक्त समाज मोर्चा की सोशल मीडिया टीम की कमान भी सवाईमान सिंह के हाथों में रही है.
बता दें कि संयुक्त समाज मोर्चा के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है. संयुक्त समाज मोर्चा की ओर से अब तक 57 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. हालांकि इनमें से 10 उम्मीदवार गुरनाम सिंह चढूनी की संयुक्त संघर्ष पार्टी के भी हैं. इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने साफ कर दिया था कि वह चुनाव लड़ने वाले किसी भी किसान संगठन का साथ नहीं देगा.