Punjab Election 2022: किसान आंदोलन से निकलकर पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए संयुक्त समाज मोर्चा ने बनाने वाले नेताओं ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. संयुक्त समाज मोर्चा (Sanyukt Samaj Morcha) ने अपने घोषणापत्र में किसानों को प्राथमिकता देने का एलान किया है. संयुक्त समाज मोर्चा ने किसानों के लिए 25,000 रुपये मासिक आय और ब्याज मुक्त कर्ज सुनिश्चित करने का वादा किया.


संयुक्त समाज मोर्चा ने भ्रष्टाचार को भी अहम मुद्दा बनाया है. संयुक्त समाज मोर्चा ने यह भी वादा किया कि अगर वह 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में पंजाब में सत्ता में आती है तो नौकरशाहों और नेताओं के भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए एक आयोग का गठन करेगा.


संयुक्त समाज मोर्चा (एसएसएम) 22 किसान संघों का राजनीतिक संगठन है, जिसने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में भाग लिया था. संयुक्त समाज मोर्चा ने बलवीर सिंह राजेवाल को अपना मुखिया बनाया है. एसएसएम नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि उनका मोर्चा किसान परिवार के लिए हर माह 25,000 रुपये की आय सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा.


एसएसएम ने उतारे 102 उम्मीदवार


संयुक्त समाज मोर्चा को हालांकि विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया खत्म होने से पहले राजनीतिक पार्टी का दर्ज नहीं मिला था. संयुक्त समाज मोर्चा के उम्मीदवार निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. 


संयुक्त समाज मोर्चा ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए गुरनाम सिंह चढूनी की संयुक्त संघर्ष पार्टी के साथ गठबंधन किया है. संयुक्त समाज मोर्चा ने 102 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिसमें से 10 उम्मीदवार गुरनाम सिंह चढूनी की पार्टी से हैं.


Punjab Election 2022: कांग्रेस पार्टी को लगा तगड़ा झटका, सांसद जसबीर सिंह के भाई राजन गिल अकाली दल में शामिल हुए