Punjab Election 2022: संयुक्त समाज मोर्चा को मिला राजनीतिक पार्टी का दर्जा, लेकिन हल नहीं हुई यह समस्या
Punjab Election: नॉमिनेशन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद संयुक्त समाज मोर्चा को राजनीतिक पार्टी का दर्जा मिला. मोर्चे के उम्मीदवार अब कॉमन सिंबल पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
Punjab Election 2022: किसान आंदोलन से निकलकर राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला करने वाले संयुक्त समाज मोर्चा की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है. चुनाव आयोग ने संयुक्त समाज मोर्चा को राजनीतिक पार्टी का दर्जा दे दिया है. लेकिन नॉमिनेशन की प्रक्रिया खत्म होने तक संयुक्त समाज मोर्चा को चुनाव चिन्ह नहीं मिला.
किसान आंदोलन में शामिल पंजाब की 32 किसान यूनियन में से 22 ने चुनाव लड़ने का एलान किया था. हालांकि उम्मीदवारों की घोषणा होते होते 22 में से 9 किसान यूनियनों ने इस फैसले से पीछे हटने का एलान कर दिया. संयुक्त समाज मोर्चा ने पंजाब की 104 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
संयुक्त समाज मोर्चा ने 7 जनवरी को चुनाव आयोग को राजनीतिक पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लिकेशन दिया था. लेकिन नॉमिनेशन की प्रक्रिया खत्म होने तक संयुक्त समाज मोर्चा को चुनाव चिन्ह नहीं मिला. संयुक्त समाज मोर्चा के उम्मीदवारों ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया है.
कॉमन सिंबल पर भी लटकी तलवार
संयुक्त समाज मोर्चा ने हालांकि अपने उम्मीदवारों के लिए चुनाव आयोग से ट्रैक्टर का कॉमन सिंबल देने की अपील की है. चुनाव आयोग ने हालांकि यह साफ नहीं किया है कि संयुक्त समाज मोर्चा की अपील को मानकर सभी उम्मीदवारों को एक ही सिंबल दिया जाएगा या नहीं.
संयुक्त समाज मोर्चा को चुनाव लड़ने के फैसले पर संयुक्त किसान मोर्चा का साथ भी नहीं मिल रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल संगठनों ने चुनाव लड़ने के फैसले से दूरी बना रखी है. इतना ही नहीं जो संगठन चुनावी मैदान में उतरे हैं उन्हें संयुक्त किसान मोर्चा से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.