Punjab Election 2022: किसान आंदोलन के बाद पंजाब चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे संयुक्त समाज मोर्चा की मुश्किल बढ़ गई है. संयुक्त समाज मोर्चा का अभी तक राजनीतिक पार्टी के तौर पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है. पंजाब विधानसभा चुनाव में संयुक्त समाज मोर्चा के कैंडिडेट्स निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल करेंगे.


पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीफ एक फरवरी है. अभी तक संयुक्त समाज मोर्चा का बतौर पार्टी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. गुरनाम सिंह चढूनी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे बलबीर सिंह राजेवाल की अगुवाई वाले संयुक्त समाज मोर्चा ने अभी तक 102 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है.


संयुक्त समाज मोर्चा ने दिसंबर में पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. किसान आंदोलन में शामिल रहे पंजाब के 32 में से 22 किसान संगठनों ने चुनाव लड़ने के लिए बलबीर राजेवाल को अपना नेता माना था. हालांकि इनमें से 9 संगठन बाद में चुनाव लड़ने के फैसले से पीछे हट गए.


एप्लिकेशन पर लगी थीं आपत्तियां


संयुक्त समाज मोर्चा ने 7 जनवरी को राजनीतिक पार्टी के गठन के लिए चुनाव आयोग को एप्लिकेशन दिया था. लेकिन चुनाव आयोग को संयुक्त समाज मोर्चा के एप्लिकेशन में कई आपत्तियां मिली. इसके बाद संयुक्त समाज मोर्चा की ओर से दोबारा एप्लिकेशन डाला गया. लेकिन नॉमिनेशन की तारीख तक संयुक्त समाज मोर्चा राजनीतिक पार्टी के रूप में रजिस्टर नहीं हो पाया.


संयुक्त समाज मोर्चा ने चुनाव आयोग अपने उम्मीदवारों को निर्दलीय कैडिंडेट के तौर पर चुनाव लड़ने की स्थिति में कॉमन सिंबल देने की मांग की है. चुनाव आयोग ने हालांकि इस बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.


Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू बोल- पंजाब में सीएम कैंडिडेट पर आलाकमान का हर फैसला हमें मंजूर