Sapna Chaudhary की बढ़ सकती है मुश्किलें! मां और भाई पर केस दर्ज, दहेज प्रताड़ना और मारपीट के लगे आरोप
Sapna Chaudhary News: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी समेत उनकी मां और भाई पर उनकी भाभी ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज करवाया है. फिलहाल सपना की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है.
![Sapna Chaudhary की बढ़ सकती है मुश्किलें! मां और भाई पर केस दर्ज, दहेज प्रताड़ना और मारपीट के लगे आरोप sapna choudhary haryanvi dancer case file dowry system family brother mother Sapna Chaudhary की बढ़ सकती है मुश्किलें! मां और भाई पर केस दर्ज, दहेज प्रताड़ना और मारपीट के लगे आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/1df90bed4825b1db9b80b9a7d9cda2661674135236598657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) अपने डांस के साथ-साथ कई बार विवादों की वजह से चर्चाओं में रहती है. एक बार फिर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सपना चौधरी के ऊपर दहेज प्रताड़ना (Dowry Harassment) का मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ उनकी मां और भाई पर भी दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगने और मारपीट करने का मुकदमा पलवल (Palwal) महिला थाने में दर्ज करवाया गया है.
सपना चौधरी समेत मां और भाई पर केस दर्ज
फरीदाबाद के पलवल महिला थाने में सपना की भाभी ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उससे दहेज में क्रेटा कार की मांग की गई थी, लेकिन जब दहेज में क्रेटा कार नहीं दी गई तो उसके साथ उत्पीड़न और मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया. सपना चौधरी, उनके भाई कर्ण और मां ने उसके साथ मारपीट की. वही पुलिस ने सपना की भाभी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस केस के बाद अब सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है.
सपना का विवादों से गहरा नाता
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की डांसिंग की करोड़ों फैन फॉलोइंग है. उनका कोई भी नया गाना जब आता है तो देखते ही देखते लाखों व्यूज आ जाते है. सपना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. लेकिन उनका विवादों से भी गहरा नाता रहा है. उनपर पहले भी कई शिकायतें दर्ज हो चुकी है. उत्तरप्रदेश के लखनऊ का भी एक मामला सामने आया था. 2018 में प्रोग्राम का पैसा लेने के बाद वो प्रोग्राम में नहीं पहुंची थी. जबकि उस प्रोग्राम के टिकट भी बेचें जा चुके थे. इस मामले में केस दर्ज करने वाले ने आरोप लगाया है कि डांस प्रोग्राम रद्द करने के बाद टिकट के पैसे लौटाए नहीं गए.
यह भी पढ़ें: मदर डेयरी, अमूल के बाद अब वेरका ने भी बढ़ाए दूध के दाम, एक लीटर दूध पर अब चुकाने होंगे इतने रुपए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)