Sapna Choudhary कर रही हैं चुनाव की तैयारी! चंडीगढ़ में सीएम की तारीफ करते हुए कही थी ये बात
Haryana Politics: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पर कमेंट करते हुए सपना चौधरी ने कहा कि सीएम अपने काम को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं और अच्छा काम कर रहे हैं.
Sapna Chowdhary News Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में अभी डेढ़ साल का समय बाकी है. लोकसभा सहित 9 राज्यों में उससे पहले विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके बावजदू पर्दे के पीछे से सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की प्रदेश के सियासी गलियारों (Haryana Politics) में सक्रियता सुर्खियों में है.हालांकि, सपना चौधरी अभी तक किसी सियासी मंच पर नहीं दिखी हैं, न ही उन्होंने इस तरह का कोई बयान दिया है. इसके बावजूद भी उनकी व्यस्तता चौंकाने वाली है. यही वजह है कि सपना चौधरी की हरियाणा की राजनीति में एंट्री को लेकर अभी से कयास लगाए जा रहे हैं.
दरअसल, हरियाणा की रागिनी गायिका एवं सुपरस्टार डांसर के रूप में लोकप्रिय और लोगों के दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी की गृह राज्य में ही नहीं, पूरे नॉर्थ इंडिया में बड़ी संख्या में उनके फैंस हैं. दो साल पहले भी वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी चुनाव लड़ने को लेकर सुर्खियों में आईं थी. उस समय उन्होंने सोनिया गांधी और प्रियंका से मुलाकात कर दिल्ली की राजनीति में तहलका मचा दिया था. उनकी मुलाकात को दिल्ली की राजनीति में कांग्रेस के भविष्य के एक नेता के रूप में उन्हें देखा जाने लगा था. लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान मनोज तिवारी ने एक रात छोटी सी मुलाकात कर उनके सियासी मूव ओवरनाइट बदलकर रख दिया था.
मनोज तिवारी संग बीजेपी के लिए की थी प्रचार
मनोज तिवारी से मुलाकात के बाद डांसर सपना चौधरी मूड चेंज हो गया और उन्होंने कांग्रेस में शिफ्ट होने का इरादा बदल दिया. उसके बाद सपना चौधरी दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के पक्ष में कई सीटों पर मनोज तिवारी और बीजेपी नेताओं के साथ चुनाव प्रचार करती नजर आईं थी. वह बीजेपी के लिए रोड शो के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान, मनोज तिवारी और हर्षवर्धन की उपस्थिति में सपना चौधरी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.
इशारों में बता गई ये बात
सपना को लेकर ताजा चर्चा इसलिए भी है कि उन्होंने हाल ही में चंडीगढ़ पहुंची थी. वहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में राजनीति में आने के सवाल पर विराम लगाते हुए कहा कि वह ऐसे ही डांस करती रहेंगी. मुझे इसी में मजा आता है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी बात को लेकर लाइन खींचना ठीक नहीं है, क्योंकि वह आर्टिस्ट भी नहीं बनना चाहती थीं, लेकिन वक्त ने उन्हें एक बड़ा कलाकार बना दिया. इसलिए वक्त का नहीं पता कि कब क्या होगा. फिलहाल राजनीति की तरफ न तो उनका कोई फोकस है और न ही वह खुद ही राजनीति में जाना चाहती हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) पर कमेंट करते हुए सपना चौधरी ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ काम की ओर ध्यान देते हैं और काम पर फोकस करना बेहद अच्छी बात है. इसी प्रकार से मुख्यमंत्री भी अपने काम को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं और अच्छा काम कर रहे हैं.
पिंजौर में फिल्म सिटी बनाने का किया स्वागत
सपना चौधरी यहीं पर नहीं रुकीं, उन्होंने सीएम मनोहर लाल द्वारा पिंजौर में फिल्म सिटी बनाए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा में फिल्म सिटी बनने से एक बहुत बड़ा बदलाव हमारी इंडस्ट्री में आएगा. सभी कलाकारों का आपस में मिलना जुलना शुरू होगा. कौन-किस तरीके से क्या काम कर रहा है, इसकी जानकारी से हम लोग आगे बढ़ पाएंगे. हमारे आने जाने का वक्त बचेगा और उस वक्त को हम अपने काम की ओर फोकस कर पाएंगे. हर जरूरत की चीज हमें फिल्म सिटी में उपलब्ध होने से हमें कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं रहेगी.पंजाबी फिल्मों की तर्ज पर हरियाणवी फिल्मों को लोगों के बीच में ले जाना आसान होगा. हरियाणा में म्यूजिक के काम में 80 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है.
अब सपना नहीं देखतीं बिग बॉस
हरियाणा की लोकप्रिय डांसर सपना चौधरी ने बताया कि बेशक उन्होंने बिग बॉस किया है, लेकिन अब वह बिग बॉस नहीं देखतीं. ऐसा भी नहीं कि मुझे बिग बॉस पसंद नहीं, लेकिन उसे देखने का अब वक्त नहीं मिलता. लोगों द्वारा मिल रहा इतना प्यार उन्हें किसी अन्य चीज पर ध्यान नहीं देने देता. बता दें कि हरियाणा विधानसभा का चुनाव सितंबर-अक्टूबर 2024 में होना है. हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. हरियाणा में इस समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. माना जा रहा है कि सपना चौधरी परदे के पीछे से सियासी गलियारों में अभी से सक्रिय हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: Manoj Tiwari Birthday Special: जब 'रिंकिया के पापा' ने इस एक्ट्रेस के कहने पर मुंडवा दी थीं मूंछें