Haryana News: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. अपने बेबाक अंदाज और डांस स्टेप से सपना ने लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. लेकिन सपना चौधरी ने जब अपने कैरियर की शुरुआत की तब उन्हें काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में सपना ने बताया था कि किस तरफ उन्हें एक प्रोग्राम के दौरान मेकअप और कपड़े पहनने के लिए जगह तक नहीं दी गई तो वो एक तबेले में जाकर तैयार हुई थीं.
‘तबेले में बदलने पड़े थे कपड़े’
एक इंटरव्यू के दौरान सपना चौधरी ने खुद बताया कि साल 2013-14 में उन्हें राजस्थान में एक शो में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था. शो से पहले उन्हें तैयार होने के लिए मेकअप करना था और कपड़े बदलने थे. उनके साथ दो-तीन महिला आर्टिस्ट और भी थीं. प्रोग्राम के आयोजकों की तरफ से उनके लिए कोई कमरे की व्यवस्था नहीं की गई थी. किसी ने उन्हें ये सोचकर जगह नहीं दी कि गाने-बजाने वाली लड़कियां हैं, उन्हें अपने घर में कैसे जगह दें. जिसके बाद उन्हें तैयार होने के लिए एक तबेले में जाना पड़ा था. इस दौरान सपना को खूब रोना आया. तो उनकी मम्मी उन्हें समझा रही थी कि ये सब होता रहता है. सपना ने बताया कि उस दिन उन्होंने बेमन से वो शो किया और किसी तरह वहां रात काटी.
फिर ऐसे लिया बदला
सपना चौधरी कहती है कि बड़े-बुजुर्ग कह गए हैं, वक्त हमेशा एक-सा नहीं रहता. कुछ सालों बाद उनका गाना 'सॉलिड बॉडी' हिट हो गया. इसके बाद राजस्थान के उसी गांव से उन्हें एक शो में परफॉर्म करने के लिए बुलावा भेजा गया. जो उन्होंने स्वीकार भी किया. लेकिन उनके मन में कहीं ना कहीं वो बात जरूर रह गई थी कि इसी गांव में उन्हें तबेले में तैयार होने पड़ा था. तो वो वहां के लोगों से बदला लेते हुए प्रोग्राम में शाम 4 बजे पहुंचे लोग कड़ी धूप में उनका इंतजार करते रहे.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की बढ़ सकती है मुश्किलें, अब इस मामले में विजिलेंस पड़ी पीछे