Sarabjeet Singh Khalsa News: पंजाब के निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने लोकसभा में संसद पद की शपथ ले ली है. सरबजीत सिंह खालसा ने फरीदकोट लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार करमजीत सिंह अनमोल 70 हजार 53 वोटों से हराया था.


सरबजीत सिंह खालसा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या करने वालों में से एक बेअंत सिंह के बेटे हैं. बेअंत सिंह ने अपने एक अन्य साथी सतवंत सिंह के साथ मिलकर 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की हत्या की थी. वे दोनों इंदिरा गांधी के बॉडी गार्ड थे.


सरबजीत सिंह खालसा ने किन मुद्दों पर लड़ा चुनाव
सरबजीत सिंह खालसा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान 2015 में सिख धर्मग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मुद्दे को जोरशोर से उठाया. इसके साथ ही सरबजीत सिंह ने पंजाब में बढ़ते नशे और किसानों के मुद्दों को उठाया. जिसकी वजह से वे जनता का भरोसा जीतने में कामयाब रहे और उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार करमजीत सिंह अनमोल को शिकस्त दी. सरबजीत सिंह खालसा को जहां 2 लाख 98 हजार 62 वोट मिले तो वहीं करमजीत सिंह अनमोल 2 लाख 28 हजार 9 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे. इस सीट पर कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही.


विदेश से फंडिग का ऑडियो भी हुआ था वायरल 
बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर फरीदकोट लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद सरबजीत सिंह खालसा का विदेश से फंडिग का एक कथित ऑडियो भी वायरल हुआ था. इसमें खालसा कथित तौर पर अमेरिका के एक व्यक्ति से बात करते सुनाई दे रहे हैं. वो व्यक्ति कह रहा है कि उसके 1.33 लाख का फंड है. वो अमृतपाल सिंह, सिमरनजीत सिंह मान और उन्हें ये फंड देना चाहता है. ऑडियो वायरल होने के बाद खालसा का बयान भी सामने आया था, उनकी तरफ से कहा गया था कि उन्होंने कोई फंड नही मांगा. उन्हें बदनाम करने की साजिश रची गई है. कॉल करने वाले से मैंने फंड नहीं मांगा बल्कि उसकी तरफ से पेशकश की गई थी. फेक कॉल के जरिए मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई.


यह भी पढ़ें: Amritpal Singh: जेल में बंद अमृतपाल सिंह नहीं ले सके लोकसभा सदस्य की शपथ, नामा पुकारा गया लेकिन..