Amir Sarfaraz Killed In Pakistan: पाकिस्तान के लाहौर में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. यहीं वही अमीर सरफराज थ, जिसने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर हमला किया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी. अमीर सरफराज की हत्या पर सरबजीत सिंह की बेटी स्वपनदीप कौर की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि कर्मो का फल यहीं पर ही मिलता है, ये उनके कर्मों का ही फल है. इसके साथ ही मुझे लगता है कि ये पाकिस्तान की सरकार की बहुत बड़ी साजिश है.
स्वपनदीप कौर ने आगे कहा कि पाकिस्तान सरकार के बहुत सारे राज हो सकते हैं, जो उन्हें लगता हो कि दुनिया के सामने न जाए. इसलिए अमीर सरफराज की हत्या करवाई गई हो. पाकिस्तान सरकार और वहां की एजेंसियों ने साजिश रचकर वहां जेल में मेरे पापा का कत्ल करवाया था. वहीं जब स्वपनदीप कौर से पूछा गया कि आपकी बुआ ने भी आपके पापा सरबजीत सिंह को वापस लाने की काफी कोशिशें कीं, आलाकमान से भी बात की. लेकिन, कोई हल नहीं निकल पाया.
इसपर स्वपनदीप कौर ने जवाब देते हुए कहा कि एक ऐसा देश, जिसे हम कहते हैं कि दुश्मन देश है जो किसी भी मानव अधिकारों को नहीं मानता है. ऐसे देश से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं. पापा को जेल से लाने के बहुत सारे प्रयास किए गए थे, जब उनकी मृत्यु हुई, उसके बाद भी इंटरनेशल लेवल पर मुद्दे को उठाने की कोशिश की गई कि आखिरकार उनकी हत्या क्यों की गई, जबकि वो एक हाई सिक्योरिटी जेल के अंदर थे. जेल की अधिकारियों की मिलीभगत के बिना ऐसी जगह पर जाना आम कैदी के बस की बात नहीं थी.
‘दुनिया के सामने उनका चेहरा बेनकाब किया जाता’
वहीं अमीर सरफराज की हत्या पर सरबजीत सिंह की बेटी स्वपनदीप कौर ने कहा कि ये इंसाफ नहीं बल्कि इंसाफ तब होता जब दुनिया के सामने उनका चेहरा बेनकाब किया जाता. ये पाकिस्तान के सरकार की साजिश है. ये एकलौता इंसान था जो जेल के बाहर था, बाकि तो मुझे लगता है अभी जेल में ही है. पापा के कत्ल के बाद भी झूठा ट्रायल चलाया गया, जिसमें खुद ही गवाह खड़े किए और खुद ही उन्हें मुकरा लिया, बाद में इन लोगों को बरी कर दिया तो यही हो सकता है पाकिस्तान की सरकार ने यही चीजें छुपाने के लिए कत्ल करवाया हो.