Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास रचा है. 16 मार्च को भगवंत मान (Bhagwant Mann) पंजाब के नए सीएम के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. सरकार के गठन के साथ ही आम आदमी पार्टी एक और इतिहास लिखने जा रही है. आम आदमी पार्टी की विधायक सरबजीत कौर (Saravjit Kaur Manuke) पंजाब की पहली महिला स्पीकर बन सकती है. स्पीकर बनने की रेस में हालांकि बलजिंदर कौर (Baljinder Kaur) का नाम भी शामिल है.


हालांकि यह तय है कि आम आदमी पार्टी महिला विधायक को ही पंजाब का अगला स्पीकर बनाएगी. पंजाब विधानसभा के इतिहास में अभी तक किसी भी महिला विधायक को स्पीकर बनने का मौका नहीं मिला है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर को लेकर नामों पर चर्चा की है.  


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक सरबजीत कौर पंजाब विधानसभा की पहली महिला स्पीकर बनने की रेस में आगे हैं. हालांकि सरबजीत कौर का नाम अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है. आम आदमी पार्टी बलजिंदर कौर के नाम पर भी विचार कर रही है.


कैबिनेट का गठन बाद में होगा


आम आदमी पार्टी कैबिनेट का गठन करने में कोई जल्दबाजी नहीं करना जाती है. आम आदमी पार्टी पहले ही साफ कर चुकी है कि 16 मार्च को सिर्फ भगवंत मान ही सीएम पद की शपथ लेंगे. पंजाब सरकार के नए मंत्रीमंडल का गठन बाद में किया जाएगा. 


आम आदमी पार्टी अपने विधायकों को लेकर खास प्लान बना रही है. आम आदमी पार्टी उन विधायकों के लिए ट्रेनिंग का प्रबंध कर सकती है जो कि पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं. आम आदमी पार्टी के टिकट पर 80 विधायकों ने पहली बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है.


Charanjit Singh Channi पर सुनील जाखड़ ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, पूछा- 35 करोड़ रुपये कहां से आए