Punjab News: शम्भू बॉर्डर (Shambhu Border) पर चल रहे किसानों के धरने पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (Sarwan Singh Pandher) ने कहा कि हमने सीमा बंद नहीं किया बल्कि हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार ने किया है. हम जब तक मोर्चे की मांग पूरी नहीं करवा लेते तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. पंढेर ने बताया कि 22 जुलाई को नई दिल्ली में सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं. 


सरवन सिंह पंढेर ने वीडियो जारी कर आगे की रणनीति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''हमें यहां आए हुए पांच महीने और दो दिन हो गए हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं अब कोर्ट ने भी मान लिया है कि बॉर्डर को हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार ने बंद कर दिया है. हरियाणा सरकार सिर्फ यह कहकर बरी नहीं हो सकती कि यह कानून-व्यवस्था का मामला है. हम जहां बैठे हैं वहां कानून-व्यवस्था का मसला नहीं है. यहां बहुत ही शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन चल रहा है.”


दरअसल, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर पर लगाए गए अवरोधक को हटाने के निर्देश दिए थे. साथ ही हाइवे को ब्लॉक करने के हरियाणा सरकार के अधिकार पर भी प्रश्न उठाया था.


अंबाला एसपी कार्य़ालय के बाहर करेंगे प्रदर्शन
पंढेर ने आगे कहा, ''ये बात कहकर व्यापारियों का नुकसान कर रहे हैं. आम जनता का नुकसान कर रहे हैं. इसके लिए आपको जवाब देना होगा. हम एमएसपी कानून को लेकर 22 जुलाई को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं और वरिष्ठ विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही  17-18 जुलाई को (एसपी अंबाला के कार्यालय के बाहर) विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. मैं किसानों से बड़ी संख्या में हमारे साथ आने की अपील करता हूं.''






मांग मंगवाने तक जारी रहेगा धरना- पंढेर
किसान नेता ने आगे कहा, ''सीमा जब खुलेगे तब हमारी नीति क्या होगी, यह 16 जुलाई की पीसी में हम चंडीगढ़ में बताएंगे. देश-दुनिया के लोगों से अपील है कि वे किसानों का समर्थन करेंगे. जब तक मोर्चे की मांग पूरी नहीं करवा लेते. धरना जारी रखेंगे.''


ये भी पढ़ें- Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में मानसून की बेरुखी से बढ़ा तापमान, आखिर कब होगी बारिश?