Punjab: पूर्व कांग्रेस विधायक सत्कार कौर पर विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति मामले में पति के साथ किया डिटेन
आय से अधिक संपत्ति के मामले में वर्तमान में बीजेपी की नेता व पूर्व कांग्रेस विधायक सत्कार कौर पर बड़ी कार्रवाई की गई है. विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने उन्हें पति के साथ डिटेन किया है.
Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो ने बड़ी पंजाब में आज एक बड़ी कार्रवाई की है. विजिलेंस ब्यूरो ने बीजेपी नेत्री और पूर्व कांग्रेस विधायक सत्कार कौर और उनके पति जसमेल सिंह को आय से अधिक संपत्ति के मामले में डिटेन किया है. सत्कार कौर फिरोजपुर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक रहीं हैं और अब बीजेपी में शामिल हो गईं हैं. आपको बता दें कि पंजाब विजिलेंस ब्यूरो पिछले कई महीनों से सत्कार कौर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच कर रहा है.
सत्कार कौर और पति लाडी से पहले भी हुई थी पूछताछ
विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व कांग्रेस विधायक सत्कार कौर और उनके पति से पहले भी पूछताछ की थी. वहीं उनके घर का भी मुआयना किया गया था. आपको बता दें कि सत्कार कौर के पति भी कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में जिला परिषद सदस्य रहे थे. वो भी एक पावरफुल नेता माने जाते थे. कांग्रेस सरकार के दौरान उनके ऊपर भी विपक्षी पार्टियों के नेता कई गंभीर आरोप लगाते रहे है.
सत्कार कौर ने जानिए क्यों छोड़ी थी कांग्रेस?
कांग्रेस की पूर्व विधायक सत्कार कौर को पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. 2022 में सतकार कौर गहरी की छवि अच्छी नहीं होने की रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान को भेजी गई थी. जिस कारण पार्टी ने सतकार कौर का टिकट काट दिया.इस वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. जिसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गई थी. वहीं टिकट कटने की सूचना पर सतकार कौर पत्रकारों के सामने फूट-फूट कर रोती नजर आई थी.
2017 में कांग्रेस से विधायक बनीं थी सत्कार कौर
सत्कार कौर 2017 में फिरोजपुर देहाती से कांग्रेस विधायक चुनी गई थीं. वहीं आय से अधिक संपत्ति के मामले में सत्कार कौर की तरफ से कहा गया था कि जो उनके ऊपर आरोप लगाए गए हैं, वह पूरी तरह से निराधार हैं.