JJP को छोड़ पूर्व विधायक सतविंदर सिंह राणा ने थामा कांग्रेस का हाथ, 2019 में कलायत से मिली थी हार
Satvinder Singh Joins Congress: लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले जेजेपी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. सतविंदर सिंह राणा ने कांग्रेस में वापसी की है. इससे पहले वे कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे हैं.
Satvinder Singh Rana Resigns from JJP Joins Congress: हरियाणा में लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले राजनीतिक हलचल लगातार तेज होती जा रही है. नेताओं का दलबदल का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को जेजेपी के पूर्व विधायक सतविंदर सिंह राणा ने कांग्रेस का हाथ थामा. कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उनका पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने जननायक जनता पार्टी (JJP) से इस्तीफा दे दिया.
JJP की टिकट पर कलायत से चुनाव लड़ चुके है राणा
बता दें कि सतविंदर सिंह राणा ने 2019 में जेजेपी की टिकट पर कलायत से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पिछले महीने जेजेपी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए सतविंदर सिंह राणा ने आरोप लगाया था कि दोनों पार्टियां हरियाणा में अपने गठबंधन के दौरान किसानों, युवाओं, व्यापारियों और अन्य वर्गों के हितों की रक्षा करने में विफल रहीं. सतविंदर सिंह राणा कलायत में रैली करेंगे.
वहीं सतविंदर सिंह राणा के कांग्रेस में शामिल होने पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि इससे पार्टी मजबूत होगी. खासकर कैथल, जींद, पानीपत, कुरूक्षेत्र, करनाल और यमुनानगर में मजबूती मिलेगी.
कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रह चुके है राणा
बता दें कि सतविंदर सिंह राणा पहले कांग्रेस में ही थे, लेकिन 2019 में उन्होंने जननायक जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. वे कांग्रेस की टिकट पर कैथल के राजौंद हल्के से 1996 से लेकर 2005 तक विधायक भी रहे थे. वे कालका से भी दो बार चुनाव लड़ चुके है. इसके साथ ही सतविंदर सिंह राणा 2007 से 2014 तक कांग्रेस पार्टी में प्रदेश महासचिव भी रहे है. वहीं 2009 और 2014 में उन्होंने कालका से चुनाव भी लड़ा था.
हरियाणा की 10 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव 25 मई को हो हैं. इन 10 लोकसभा सीटों में हिसार, सिरसा, करनाल, अंबाला, कुरुक्षेत्र, भिवानी-महेंद्रगढ़, रोहतक, फरीदाबाद और गुरुग्राम सीट शामिल है.
यह भी पढ़ें: Haryana News: 'जमानत सिर्फ केजरीवाल की हुई है, मुख्यमंत्री अभी...', अनिल विज का दिल्ली के CM पर तंज