(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Savitri Jindal News: बेटे नवीन जिंदल के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब मां सावित्री जिंदल ने उठाया ये कदम
Savitri Jindal News: हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने कहा कि मैंने एक विधायक के रूप में 10 वर्ष तक हिसार के लोगों का प्रतिनिधित्व किया.
Savitri Jindal Quits Congress: लोकसभा चुनाव को लेकर जारी हलचल के बीच हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले 24 मार्च को उनके बेटे और उद्योगपति नवीन जिंदल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और कुछ देर बाद ही बीजेपी में शामिल हो गए थे.
बीजेपी ने उन्हें कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. प्रसिद्ध उद्योगपति और हरियाणा के पूर्व मंत्री ओ पी जिंदल के बेटे नवीन जिंदल 2004 और 2009 तक कुरुक्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. उन्हें साल 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
सावित्री जिंदल ने क्या कहा?
सावित्री जिंदल (84) ने बुधवार (27 मार्च) को सोशल मीडिया पोस्ट में कांग्रेस छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की. उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने एक विधायक के रूप में 10 वर्ष तक हिसार के लोगों का प्रतिनिधित्व किया और एक मंत्री के रूप में निस्वार्थ भाव से हरियाणा राज्य की सेवा की है.''
मैंने विधायक के रूप में 10 साल हिसार की जनता का प्रतिनिधित्व किया और मंत्री के रूप में हरियाणा प्रदेश की निस्वार्थ सेवा की है।
— Savitri Jindal (@SavitriJindal) March 27, 2024
हिसार की जनता ही मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार की सलाह पर आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं । कांग्रेस नेतृत्व के समर्थन…
जिंदल ने कहा, ''हिसार के लोग मेरा परिवार हैं और अपने परिवार की सलाह पर, मैं आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं.’’
सावित्री जिंदल साल 2005 में पहली बार हिसार विधानसभा सीट से विधायक चुनी गईं. इसके बाद 2009 में दोबारा विधायक बनीं. उन्हें साल 2013 में हरियाणा सरकार में मंत्री बनाया गया. इससे पहले सावित्री जिंदल के पति ओ पी जिंदल हिसार सीट से लंबे समय तक विधायक रहे और हरियाणा सरकार में मंत्री भी बने.