Haryana News: हरियाणा के पानीपत जिले में मतलौडा थाना क्षेत्र में 3 महिलाओं से सामूहिक गैंगरेप के मामले में अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. 3 महिलाओं से सामूहिक गैंगरेप और एक दूसरे डेरे में एक महिला की मौत के मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है. डीआईजी नाजनीन भसीन शुक्रवार देर शाम घटनास्थल का मुआयना करने के लिए पहुंची. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से बातचीत भी की. 


‘महिलाओं की थम गई जुबां’ 
गैंगरेप का शिकार तीनों महिलाएं शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज करवाने के लिए पहुंची. पुलिस के बाद जब मजिस्ट्रेट के सामने महिलाओं ने अपनी दर्द भरी कहानी बताई तो उनकी जुबां थम गई और खौफनाक मंजर याद कर हाथ व पांव कांपने लगे. 


बदमाशों की पहचान जानने के प्रयास में जुटी पुलिस
जिला पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत शुक्रवार को दिनभर मतलौडा थाने में ही डटे रहे. पुलिस की टीमें दोनों डेरों पर दो बार पहुंची. इस दौरान पुलिस ने पीड़ितों से बदमाशों की पहचान जानने का प्रयास किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़ित महिलाओं से बातचीत के दौरान आरोपियों का हुलिया जाना गया है ताकि उनका स्कैच बनवाया जा सके. वहीं मामले को लेकर महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है. संभावना है कि महिला आयोग की टीम भी जल्द ही पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंच सकती है. 


जांच के लिए एसआईटी का गठन
डेरों में लूट और गैंगरेप के मामले में डीएसपी कृष्ण कुमार एसआईटी का गठन किया है. इसके अलावा 15 और टीमों में करीब 150 पुलिसकर्मियों को बदमाशों की धरपकड़ में लगाया गया है. घटना को लेकर पड़ोसी जिलों और राज्यों की मदद भी ली जा सकती है. वहीं पुलिस की तरफ से गांव में पुराने आपराधिक मामलों में शामिल लोगों की भी सूची निकलवाई गई है. पुलिस हर पहलू पर जांच करने में जुटी है. पानीपत एसपी अजीत सिंह शेखावत का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: सोनीपत में भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर चाचा को उतारा मौत के घाट, सामने आई ये वजह