Jagraon Road Accident: पंजाब के लुधियाना के जगरांव में सोमवार को एक स्कूल वैन औ पीआरटीसी बस के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कूल वैन के चालक समेत कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जगरांव के स्थानीय सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की वैन और एक सरकारी बस आमने-सामने से टकरा गईं. शेरपुरा चौक की ओर जाने वाली सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा था जिसकी वजह से सड़क पर यातायात को एक तरफ से चलाया जा रहा था. तभी मोगा की तरफ से आने वाले सिटी पैलेस के सामने तेज गति के कारण पीआरटीसी की एक बस स्कूल वैन से टकरा गयी, स्कूल वैन में करीब 40 से 45 बच्चे सवार थे जो अपने गांव कौनके कलां देखला केवल जा रहे थे. हादसे के बाद स्कूल वैन संचालक की हालत गंभीर बनी हुई है.
सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
वहीं स्कूल वैन में सवार कई बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, घायल बच्चों व वैन चालक को राहगीरों ने अपने साधन से सिविल अस्पताल व निजी अस्पताल पहुंचाया, हादसे की खबर जैसे ही बच्चों के अभिभावकों तक पहुंची, इलाके में कोहराम मच गया. हादसे की जानकारी पाकर बच्चों के अभिभावक अस्पताल पहुंचे. फिलहाल अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा बच्चों का इलाज किया जा रहा है.
शुक्रवार को सड़क हादसे में हुई थी 6 साल के बच्चे की मौत
इससे पहले शुक्रवार को लुधियाना के चंडीगढ़ रोड पर फोर्टिस अस्पताल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई थी, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हुई थी. मृतक की पहचान विवान ओबेरॉय के रूप में हुई थी जबकि उसकी मां 41 वर्ईीय मोनिका ओबेरॉय का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. हादसा उस वक्त हुआ जब मां अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी.
यह भी पढ़ें:
Haryana: रोडवेज की बसों में बुजुर्गों को मिलेगी छूट, दिखाना होगा ये अहम दस्तावेज