School Closed In Hariyali Teej: सावन के इस खास मौसम में मनाए जाने वाले पर्व हरियाली तीज को लेकर देश के कई राज्यों में उत्साह देखा जा रहा है. इस बार हरियाली तीज बुधवार (7 अगस्त 2024) को है. हरियाणा में भी इस पर्व को धूमधाम से मनाए जाने की परंपरा रही है. इस पर्व को देखते हुए प्रदेश की सरकार ने राज्यभर के स्कूलों में छुट्टी दे दी है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी स्कूलों को 7 अगस्त को बंद करने की घोषणा की है. इस बारे में एससीईआरटी निदेशक, डीईईओ, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर, ब्लॉक एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर के नाम लेटर जारी किया गया है. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखा गया है.
सावन का महीना अपने साथ कई तरह के रंग लेकर आता है. जहां एक तरफ बाबा भोले के भक्त पूरी तरह से भक्ति में डूबे रहते हैं, वहीं इस महीने में हरियाली तीज को लेकर भी कुछ अलग रंग दिखता है. इस त्यौहार को देखते हुए हरियाणा के अलावा दूसरे राज्यों में भी स्कूलों को बंद रखा गया है.
हरियाली तीज 2024 पर हरियाणा के अलावा बिहार में भी स्कूलों में छुट्टी दी गई है. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने इस अवसर पर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है.
हरियाली तीज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस पर्व का अपने आप में बेहद ही खास महत्व है. अलग-अलग जगह के लोग इसे अपने-अपने तरीके से मनाते हैं. ऐसे में कई लोग इस दिन उपवास रखकर शिव-पार्वती का पूजन करते हैं तो कहीं पर कई तरह का आयोजन करती हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो महिलाएं उपवास रखती हैं उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
हिन्दू धर्म में हरियाली तीज बेहद ही भक्ति और उत्साह के साथ मनाई जाती है. इस बार हरियाली तीज हिंदू पंचांग के अनुसार 6 अगस्त, 2024 को रात्रि 7 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर 7 अगस्त, 2024 को रात्रि 10 बजे तक मनाई जाएगी. पंचांग के मुताबिक हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त को रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा में NHM कर्मचारियों की हड़ताल जारी, 12वें दिन गुरुग्राम में थाली बजाकर किया प्रदर्शन