Punjab News:  पंजाब के स्कूलों के समय में एक बार फिर बदलाव किया गया है. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. स्कूलों के समय में जो बदलाव किया गया है वो 01 अप्रैल 2023 से 30 सितंबर 2023 तक लागू रहेगा. शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पंजाब राज्य के सभी सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त प्राथमिक मध्य, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय 01 अप्रैल से 30 सितंबर 2023 तक सुबह 8:00 बजे खुलेंगे और दोपहर 2:00 बजे बंद होंगे.


1 मार्च को भी किया था समय परिवर्तन
इससे पहले 1 मार्च को भी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था. उस समय स्कूलों का समय 8.30 बजे से लेकर दोपहर ढाई बजे तक निर्धारित किया गया था. आपको बता दें कि पंजाब में लगभग 27 हजार सरकारी स्कूल है, जिनमें 25 लाख स्टूडेंट पढ़ते है. वही मध्य स्तर के छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग की तरफ से मध्याह्न भोजन कराया जाता है. 


18 अप्रैल तक भरे ये फॉर्म
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत अप्रैल में आयोजित होने वाले दसवीं स्तर की अतिरिक्त पंजाबी की परीक्षा का शेड्यूल शुक्रवार को घोषित किया गया है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा फॉर्म एक से मिलने शुरू हो गए है. इसके अलावा 18 अप्रैल तक पीएसईबी के मुख्यालय में सिंगल विंडो के माध्यम से भी परीक्षा फॉर्म प्राप्त किए जा सकते है. 


हरियाणा के स्कूलों में भी हुआ था समय परिवर्तन
हरियाणा के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया था. हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने 23 फरवरी 2023 से स्कूलों के समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजकर 30 तक किया था. इसके अलावा दो शिफ्टों में चलने वाले स्कूलों में पहली पाली का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक किया गया था. वही दूसरी पाली का समय दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से शाम 6 बजकर 15 मिनट तक किया गया था. 


यह भी पढ़ें: Navjot Sidhu: नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई आज, पंजाब की राजनीति में आएगा नया मोड़, बाजवा ने जेल में की मुलाकात!