Punjab News: एबीपी न्यूज़ ने ऑपरेशन दुर्दांत के तहत जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का दूसरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया. इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई  ने कई बड़े खुलासे किए. वही इस इंटरव्यू के बाद अब प्रदेश की कई जेलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.  फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में भी सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान जेल से 18 मोबाइल फोन समेत सामान बरामद किया गया. जेल प्रशासन की शिकायत पर 2 हवालातियों समेत अन्य लोगों पर केस दर्ज कर लिए गए है.


ये सामान हुआ बरामद 
फरीदकोट केंद्रीय मॉडर्न जेल 18 मोबाइल फोन समेत 8 सिम,9 हेडफोन,10 चार्जर,डाटा केबल के अलावा बीड़ी,जर्दा और हीटर स्प्रिंग बरामद किए गए. दो मोबाइल फोन जहां हवालातियों के पास से बरामद किए गए है, वही 16 फोन और अन्य सामान लावारिस हालत में जेल से बरामद किया गया है.


दूसरे इंटरव्यू में क्या बोला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दूसरे इंटरव्यू के दौरान कहा कि हमारी तरफ से सिद्धू मूसेवाला के पिता को कोई धमकी नहीं दी गई है और जो खत लिखा गया है वो भी हमारे किसी लड़के ने नहीं लिखा है. वही सलमान खान को लेकर बिश्नोई ने कहा कि उन्हें माफी मांगनी होगी.  वो बीकानेर में हमारे मंदिर में जाकर माफी मांग लें, वरना मैं अभी तो गुंडा नहीं हूं लेकिन सलमान खान को मारकर गुंडा बन जाऊंगा. बिश्नोई ने कहा कि उसका लक्ष्य सलमान खान को मारना है. वो सलमान खान को पिछले 4-5 सालों से मारना चाहता है. लेकिन सलमान अगर माफी मांग ले तो बात खत्म हो जाएगी. बिश्नोई ने सलमान को अहंकारी बताते हुए कहा कि उसका अहंकार रावण से भी बड़ा है. वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि उसके पास कोई मुद्दा नहीं है, उसकी अपनी दुकान है और हमारी अपनी है. मूसेवाला की हत्या को लेकर बिश्नोई ने कहा कि जो भी किया है वो गोल्डी बरार ने किया है.


यह भी पढ़ें: Sikh Soldiers: सेना में सिख सैनिक अब ये हेलमेट लगाकर छुड़ाएंगे दुश्मन के छक्के, जल्द जारी हो सकता है आदेश