Baisakhi 2023: तलवंडी साबो में धारा 144 लागू, तलवार और लाइसेंसी हथियारों के प्रदर्शन पर भी लगी रोक
तख्त श्री दमदमा साहिब में आज से बैसाखी मेले की शुरूआत हो चुकी है. जिसको लेकर धारा 144 का लागू की गई है और मेले के दौरान नंगी तलवारों व धारदार हथियार के प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है.
Punjab News: पंजाब के बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में तख्त श्री दमदमा साहिब में आज से 15 अप्रैल तक धारा 144 लागू की गई है. बैसाखी मेले के दौरान अनुमंडल की वर्तमान स्थिति और शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. एबीपी सांझा की खबर के अनुसार, एसडीएम तलवंडी साबो गगनदीप सिंह ने धारा 144 का आदेश जारी किया है. उनके आदेश में कहा गया है कि 15 अप्रैल तक बैसाखी मेले के दौरान नंगी तलवारों व धारदार हथियार के प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.
मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
आपको बता दें कि सिख समुदाय के चौथे सिंहासन श्री दमदमा साहिब में आज से बैसाखी मेला शुरू हो गया है. यह बैसाखी मेला 15 अप्रैल तक चलेगा. मेले में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारी पुलिस बल के अलावा अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है. मेले में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेसियां और सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मेले को नियंत्रित करने के लिए इसे सात सेक्टरों में बांटा गया था. हर सेक्टर में बूथ बनाए गए हैं, जो स्थापित किए गए कंट्रोल रूम से सीधे जुड़े रहेंगे.
शिरोमणि समिति द्वारा उचित व्यवस्था
बताया जा रहा है कि शिरोमणि कमेटी की ओर से भी बैसाखी मेले को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मेले में असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए शिरोमणि कमेटी की एक टास्क फोर्स को तख्त साहिब की सीमाओं के भीतर कैमरों की व्यवस्था के साथ तैनात किया गया है. तख्त साहिब और अन्य धार्मिक स्थलों, चौराहों और तख्त साहिब की ओर जाने वाली सड़कों को सुंदर सजावट से सजाया गया है. इसमें कोई शक नहीं कि यह मेला हर साल दमदमा साहिब में आयोजित किया जाता है, लेकिन इस बार इस शहर की काफी चर्चा है, जबसे अमृतपाल ने अपने वीडियो संदेश में अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को सरबत खालसा की सभा बुलाने के लिए कहा है.