Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी गुरप्रीत कौर की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर अब पंजाब में सियासी घमासान बढ़ता जा रही है. एक तरफ जहां विपक्ष लगातर सीएम भगवंत मान से सवाल कर रहा है. वही अब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने भी सुरक्षा बढ़ाने जाने को लेकर सवाल खड़ा किया है. 6 फरवरी को स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट के ADGP एके पांडे ने सीएम मान की पत्नी गुरप्रीत कौर की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश जारी किया था. 


ADGP ने बताया था सुरक्षा देने का कारण
ADGP एके पांडे के आदेश में कहा गया था कि सीएम मान की पत्नी गुरप्रीत कौर को जो 15 सुरक्षा जवान पहले दिए गए है उनके अलावा उन्हें 20 से 25 अतिरिक्त पुलिस जवान और दिए जाए. एडीजीपी एके पांडेय ने सुरक्षा बढ़ाने के कारण बताते हुए कहा था कि सीएम की पत्नी अक्सर पंजाब के अलग-अलग जिलों में जाती है. इस दौरान कई लोग उनका सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास पहुंच जाते है. जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर खतरा रहता है. 


मूसेवाला के पिता सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल
सीएम मान की पत्नी गुरप्रीत कौर की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि एक तरफ सीएम कहते है राज्य में कानून व्यवस्था ठीक है और दूसरी तरफ अपनी पत्नी की सुरक्षा बढ़ाते है. अगर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था अच्छी है तो उनका परिवार राज्य में बिना सुर7 के चलकर दिखाए. बलकौर सिंह ने कहा अगर आप आदमी है तो आम आदमी की तरह बिना सुरक्षा की धूमें. 


बीजेपी नेता ने किया था दावा
अभी कुछ दिनों पहले ही पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने भी सीएम भगवंत मान के परिवार की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने दावा किया था कि सीएम भगवंत मान की सुरक्षा में 850 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.


यह भी पढ़ें: ‘Khelo India Youth Games’ में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिली बड़ी सौगात, हरियाणा सरकार ने जारी किया यह आदेश